Rohit Sharma Returns: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे इसको लेकर सबकुछ साफ हो चुका है. रोहित 24 नवंबर को पर्थ में टीम के साथ जुड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट यहीं पर खेला जा रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा इसलिए भी पर्थ टेस्ट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो हाल ही में पिता बने हैं और उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी मिली है.
ADVERTISEMENT
पिता बनने के चलते मिस कर रहे हैं पहला टेस्ट
बता दें कि रोहित शर्मा ने पहले ही बीसीसीआई को ये मैसेज दे दिया था कि बच्चे के जन्म के चलते वो पहला टेस्ट मिस करेंगे. ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. बुमराह इससे पहले सिर्फ एक बार ही टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021-22 दौरे के दौरान उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. इस दौरान रोहित कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. भारतीय टीम पहला टेस्ट रोहित और शुभमन गिल के बिना खेलेगी. गिल को फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था.
पडिक्कल ने गिल को किया रिप्लेस
बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उनका पर्थ टेस्ट में खेलना तय है. शुभमन गिल को मैच सिम्युलेशन के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से पडिक्कल को मौका मिला है. उन्होंने मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से डेब्यू किया था. पहले ही टेस्ट में उन्होंने चौथे नंबर पर उतरकर अर्धशतक लगाया था.
पडिक्कल इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. उन्होंने दो अनाधिकारिक टेस्ट में से एक में 88 रन की शानदार पारी खेली थी. उन्हें टेस्ट स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन पर तवज्जो दी गई है. पडिक्कल ने अभी तक 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनमें 42.49 की औसत से 2677 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम छह शतक और 17 अर्धशतक हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें