IND vs AUS: 'मैं रो पड़ा', हर्षित राणा पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने हो गए भावुक, बताई पूरी कहानी

हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह का बढ़िया तरीके से साथ निभाया और तीन विकेट चटकाया. इनमें ट्रेविस हेड भी शामिल रहे जो पिछले कुछ सालों से भारत को लगातार परेशान कर रहे थे.

Profile

SportsTak

हर्षित राणा ने पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया.

हर्षित राणा ने पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया.

Highlights:

हर्षित राणा घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं.

हर्षित राणा पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया में शामिल हुए हैं.

हर्षित राणा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.

हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह का बढ़िया तरीके से साथ निभाया और तीन विकेट चटकाया. इनमें ट्रेविस हेड भी शामिल रहे जो पिछले कुछ सालों से भारत को लगातार परेशान कर रहे थे. हर्षित राणा ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन बताया कि जब उन्हें डेब्यू के बारे में बताया गया तो वे रात में देर तक सो नहीं पाए. वहीं जब टीम के खिलाड़ियों के सामने उनसे डेब्यू स्पीच देने को कहा गया तो वे भावुक हो गए और रोन लगे. हर्षित घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. वहीं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं.

हर्षित ने दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हां, मेरे डेब्यू को लेकर मैं रात को देर तक सो नहीं पाया. लेकिन सुबह में ऐसा नहीं था कि मैं नर्वस नहीं था. लेकिन एक दिन पहले भी मन में हलचल थी और जब टीम के सामने मुझे बताया गया कि मेरा डेब्यू होना है और टीम के सामने स्पीच देनी है तब मैं भावुक हो गया. मैं रो पड़ा. जब मैं बच्चा था तब पापा के साथ सुबह जल्दी उठता था और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मैच देखा करता था. (ऑस्ट्रेलिया में खेलना) यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.'

हर्षित ने किस योजना से हेड का विकेट लिया

 

राणा ने टेस्ट करियर का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में लिया और उन्हें बोल्ड किया. यह गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप के बीच गिरी और हेड का ऑफ स्टंप ले उड़ी. इस बारे में हर्षित ने बताया, 'ट्रेविस हेड के लिए यह योजन ता कि स्टंप्स की लाइन में गेंद को रखना है. और जब यह बाहर की तरफ गई तो काम हो गया. जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) लगातार कह रहे थे कि क्या करना है और विराट (कोहली) भाई ने भी सलाह दी. इन सबसे काफी मदद मिली.'

हर्षित ने बताया क्या है टीम इंडिया का बैटिंग प्लान

 

भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर किया. इससे मेहमान टीम को 46 रन की बढ़त मिली. दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार आगाज किया. दोनों ने बिना नुकसान के 172 रन बोर्ड पर टांग दिए. आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर हर्षित ने बताया, 'आज सुबह पिच बैटिंग के लिए अच्छी रही. हम किसी लक्ष्य के बारे में नहीं सोच रहे. केवल बल्लेबाजी करते रहना चाहते हैं.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share