ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह के नाम जुड़ा ये घटिया रिकॉर्ड, पिछले पांच साल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर अभी तक खेले गए चार टेस्ट मैचों की तीन पारी में शून्य पर आउट हुए और उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड जुड़ गया.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले खेल जा चुके हैं. जिसमें बुमराह दो टेस्ट मैच खेले और उनके नाम चार पारियों में तीन शून्य दर्ज हैं. जिसके चलते बुमराह का नाम एक खराब रिकॉर्ड में सबसे आगे चल रहा है.

2/7
|
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर अभी तक खेले गए चार टेस्ट मैचों की तीन पारी में शून्य पर आउट हो गए हैं. जबकि पिछले लॉर्ड्स टेस्ट मैक की दूसरी पारी में बुमराह ने 54 गेंद खेली और पांच रन बनाए.
ADVERTISEMENT

3/7
|
बुमराह की बात करें तो पिछले पांच साल यानि साल 2020 सेलेकर अभी तक वह सबसे अधिक शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बुमराह अभी तक 23 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

4/7
|
इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह के बाद बांग्लादेश के खालिद अहमद का नाम आता है. खालिद टेस्ट में अभी तक साल 2020 से 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

5/7
|
भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम तीसरे नंबर पर आता है. सिराज पिछले पांच साल में अभी तक 12 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.

6/7
|
सिराज के बाद इस लिस्ट में चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम आता है. टिम साउदी भी पिछले पांच सालों में 12 बार शून्य पर आउट हुए लेकिन अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

7/7
|
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया के लिए बुमराह बल्लेबाजी में तीन बार शून्य पर आउट हुए तो उन्होंने गेंदबाजी में धमाल मचाया और 12 विकेट हासिल किये.
ADVERTISEMENT
