ADVERTISEMENT
मैनचेस्टर में वीरेंद्र सहवाग के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर ऋषभ पंत की नजर
ऋषभ पंत अगर 3 छक्के और लगा देते हैं तो वो भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन जाएंगे.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इस दौरान उनकी नजर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड पर है. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारत की ओर से सहवाग के ही नाम है.

2/7
|
पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में धांसू फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक 6 पारी में 70.83 की औसत के साथ 425 रन ठोके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धसतक निकले हैं.
ADVERTISEMENT

3/7
|
ऋषभ पंत ने 46 मैचों में अब तक 88 छक्के ठोके हैं. वो फिलहाल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. उनके साथ रोहित शर्मा भी हैं.

4/7
|
वहीं इस फॉर्मेट में जिस भारतीय बैटर के नाम सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है वो वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 103 मैचों में कुल 90 छक्के लगाए हैं. ऐसे में पंत को ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 छक्के और लगाने होंगे.

5/7
|
ऋषभ पंत इस सीरीज में अब तक कुल 15 छक्के लगा चुके हैं. किसी भी विकेटकीपर ने द्विपक्षीय सीरीज में 13 से ज्यादा छक्के नहीं लगाए हैं. वहीं इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पंत संयुक्त रूप से बेन स्टोक्स के बराबर हैं.

6/7
|
भारतीय विकेटकीपर के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए 46 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 44.38 की औसत के साथ कुल 3373 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में पंत सबसे आगे हैं. उन्होंने 36 छक्के ठोके हैं.

7/7
|
इंग्लैंड के खिलाफ कमाल दिखाने के बाद चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत का खेलना अब तक तय नहीं है. पंत को विकेटकीपिंग के दौरान चोट लग गई थी. उनकी अंगुली चोटिल हो गई थी. ऐसे में देखना होगा कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं.
ADVERTISEMENT
