IND vs ENG : भारत और इंलैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2025 सीजन में कहर बरपाने वाले एके-47 यानि अंशुल कंबोज को टीम से कवर के तौरपर जोड़ लिया है. जो अर्शदीप सिंह की जगह कवर के तौरपर टीम से जुड़ेंगे.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप सिंह का हाथ हुआ इंजर्ड
दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी केंट के मैदान में जब अभ्यास कर रहे थे. तभी साई सुदर्शन की एक शॉट पर अर्शदीप सिंह ने बॉलिंग हैंड (बायां हाथ) गेंद को रोकने का प्रयास किया. इस पर गेंद उनके हाथ में लग गई और कट आ गया. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार अर्शदीप सिंह के हाथ में टांके लगे हैं और उसे ठीक होने में कम से कम आठ से दस दिन का समय लगेगा. जिसके चलते अंशुल कम्बोज को टीम इंडिया में जोड़ा गया है.
79 विकेट ले चुके हैं कंबोज
24 साल के अंशुल कंबोज की बात करें तो हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए उनके नाम 24 मैचों में 79 विकेट दर्ज हैं. इससे पहले इंडिया ए के इंग्लैंड दौरे पर अंशुल कम्बोज शामिल थे और उन्होंने दो मैचों में पांच विकेट चटकाए थे. जिसके चलते उनका नाम अब टीम इंडिया में जोड़ा गया है. ऐसे में अंशुल तो नहीं लेकिन अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू पर जरूर खतरे के बादल मंडराते नरज आ रहे हैं. चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होना है और इससे अर्शदीप अब बाहर रहने वाले हैं. जिसके चलते अगेल माह की शुरुआत में होने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट ही उनके लिए उम्मीद की किरण अब बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :-
WCL 2025: साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज का मुकाबला हुआ टाई, फिर भारत की तरह बॉल आउट में जीती डिविलियर्स की टीम
पाकिस्तान को क्रिकेट वेस्ट इंडीज से जोर का झटका, ODI सीरीज रद्द करने की ठुकराई मांग, कहा- आना या ना आना...
ADVERTISEMENT