IND vs ENG : शुभमन गिल नहीं बल्कि इस भारतीय से कांपता है इंग्लैंड, संजय मांजरेकर ने बताया नाम और कारण

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से खेला जाना है और इससे पहले संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant, KL Rahul

ऋषभ पंत और केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs ENG : 23 जुलाई से होगा मैनचेस्टर टेस्ट

IND vs ENG : संजय मांजरेकर ने कही बड़ी बात

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया के लिए करो या मरो कि स्थिति है और अगर उसे सीरीज में बने रहना है तो फिर हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. इससे पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया और उन्होंने बताया कि भारत के किस खिलाड़ी से इंग्लैंड कांपता है.

संजय मांजरेकर ने क्या कहा ?

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

मेरे ख्याल से आने वाले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को अपने स्टाइल में खेलना चाहिए और उनको इसकी छुट मिलनी चाहिए. क्योंकि वो इसके हकदार हैं. बैटिंग यूनिट को अब और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. यशस्वी जायसवाल को सोचना होगा कि वो कैसे आउट हुए हैं. उनको अपनी फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए. मेरे हिसाब से नंबर पांच पर पंत एक बड़े खिलाड़ी हैं और ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनसे इंग्लैंड डरता है.

425 रन बना चुके हैं पंत

ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला जमकर गरज रहा है. पंत अभी तक इंग्लैंड में होने वाले तीन टेस्ट मैचों में दो शतक सहित कुल 425 रन बना चुके हैं और वह चौथे टेस्ट अहम टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे. क्योंकि टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने साफ कर दिया है कि वो खेल सकते हैं. जबकि स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार भी पंत पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 

WCL 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से शिखर धवन सहित तमाम दिग्गजों का इनकार तो मुकाबला हुआ रद्द, गब्बर ने कहा - देश के लिए सब कुछ...

WCL 2025: साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज का मुकाबला हुआ टाई, फिर भारत की तरह बॉल आउट में जीती डिविलियर्स की टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share