'मोहम्मद शमी को टीम में लेने के लिए मैं फ्रेंचाइज के सामने गिड़गिड़ा रहा था', दिग्गज क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

डेल स्टेन ने मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया है और कहा है कि शमी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मैंने गुहार लगाई थी. शमी किसी भी टीम को बेस्ट बना सकते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान मोहम्मद शमी

Story Highlights:

डेल स्टेन ने मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया है

स्टेन ने कहा कि शमी के लिए मैंने गुहार लगाई थी

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने बड़ा खुलासा किया है. स्टेन ने कहा कि जब वो सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच थे तब उन्होंने फ्रेंचाइज के सामने मोहम्मद शमी को लेने के लिए गुहार लगाई थी. स्टेन ने साल 2021 से 2024 तक हैदराबाद के लिए बॉलिंग कोच के तौर पर काम किया है. इस दौरान शमी अपने करियर में टॉप पर थे. वहीं साल 2023 सीजन में उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम किया था.

रबाडा के कोलकाता टेस्ट नहीं खेलने की वजह आई सामने, साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुसीबत

हैदराबाद ने दिए थे 10 करोड़ रुपये

मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन फिटनेस और फॉर्म के चलते वो ज्यादा खास नहीं कर पाए. ऐसे में अब मोहम्मद शमी लखनऊ सुपर जायंट्स में जा चुके हैं. नीलामी से पहले शमी को रिलीज कर दिया गया है. आईपीएल 2025 में शमी ने 9 मैचों में कुल 6 विकेट लिए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री के दौरान डेल स्टेन ने कहा कि, अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शमी को गंवा देती है तो इससे उन्हीं का नुकसान होगा. पूर्व पेसर ने कहा कि, अगर शमी फिट हैं तो वो किसी भी टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.

मैं SRH के सामने लगाई थी गुहार

जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद का बॉलिंग कोच था, तब मैंने यही कहा कि, क्या कोई मोहम्मद शमी को टीम के भीतर ला सकता हैं. और वो ले आए. ऐसे में अगर आप अब उन्हें गंवा दोगे तो मैं निराश हो जाऊंगा. आईपीएल में फॉर्म और फिटनेस का काफी बड़ा योगदान है, खासकर गेंदबाजी के लिए.

स्टेन ने आगे कहा कि, आप चाहते हो कि शमी अटैक करते रहे और फिट रहें. वो किसी भी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. अगर वो चोटिल थे और कुछ महीनों के लिए बाहर थे तो कुछ टीमें यही कहेंगी कि कई गेंदबाज टीम के भीतर आना चाहते हैं और वो फिट हैं. बता दें कि शमी रणजी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. तीन मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं.

बुमराह ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 159 रन किया ढेर, फाइफर लेकर उड़ाया गर्दा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share