ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2026 के लिए नाम नहीं भेजा. वे 2012 से इस लीग का हिस्सा थे. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर नहीं कराया. 30 नवंबर इसकी आखिरी तारीख थी. इस खिलाड़ी को लेने के लिए ऑक्शन में हमेशा ही होड़ देखी गई. इस लिहाज से उनका ऑक्शन से बाहर रहने का फैसला चौंकाने वाला लगता है. हालांकि मैक्सवेल अब करियर के ढलान पर है और आईपीएल में वह उम्मीदों पर खरे भी नहीं उतर पाए.
ADVERTISEMENT
IPL 2026 Auction के लिए 1355 खिलाड़ी रजिस्टर, 77 स्लॉट के लिए लगेगी बोली
मैक्सवेल के आईपीएल से रिटायर होने की भी अटकलें लग रही है. हाल ही में फाफ डुप्लेसी और वेस्ट इंडीज के आंद्रे रसेल ने भी ऐसा किया था. इनमें से डुप्लेसी ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए ऐसा किया. यह भी माना जा रहा है कि मैक्सवेल अगले साल भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर हो सकते हैं. वे वनडे और टेस्ट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.
मैक्सवेल का आईपीएल 2025 में कैसा रहा था प्रदर्शन
मैक्सवेल को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में लिया था. यह आईपीएल में उनकी चौथी फ्रेंचाइज रही. लेकिन 37 साल के मैक्सवेल को सीजन के बीच में ही चोट लग गई और वे बाहर हो गए. पंजाब ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल ऑवन को चुना था. मैक्सवेल ने पिछले सीजन में सात मैच खेले जिनमें 97.95 की साधारण स्ट्राइक रेट से वे 48 रन बना सके थे.
मैक्सवेल पहली बार आईपीएल में कब और किस टीम के लिए खेले
मैक्सवेल 2012 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने. तब वह दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा बने थे. यहां एक सीजन खेले जहां दो मैच उनके नाम रहे. अगले सीजन मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा और तीन मैच खिलाने के बाद रिलीज कर दिया. 2014 से 2017 तक वे पंजाब का हिस्सा रहे. यहां पर 2014 में उन्होंने कमाल किया और 187.75 की स्ट्राइक रेट से 16 मैच में 552 रन बनाते हुए पंजाब को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया इसके बाद के तीन सीजन में उनका खेल हल्का रहा.
आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा
2018 मेगा ऑक्शन में वह फिर से दिल्ली में शामिल हुए. 12 मैच में 169 रन बना सके और रिलीज कर दिए गए. 2020 में फिर पंजाब में आए लेकिन 13 मैच में भी एक भी सिक्स नहीं लगा और रिलीज हो गए. 2021 से 2025 तक मैक्सवेल आरसीबी के लिए खेले. इस फ्रेंचाइज के लिए पहले तीन सीजन में उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान 513, 301 और 400 रन उन्होंने बनाए. आईपीएल 2024 में नाकाम रहने के बाद वे रिलीज किए गए थे. मैक्सवेल ने आईपीएल में कुल 141 मैच खेले जिनमें 155.14 की स्ट्राइक रेट से 2819 रन बनाए. उनके नाम 18 अर्धशतक रहे जिनमें 95 सर्वोच्च स्कोर था. बॉलिंग के जरिए 41 विकेट उन्होंने इस लीग में निकाले.
आंद्रे रसेल को CSK की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया रिलीज! जानिए कैसे
ADVERTISEMENT










