ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2026 में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने आगामी सीजन के लिए रजिस्टर नहीं कराया. आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए नाम दर्ज कराने के लिए 30 नवंबर आखिरी तारीख थी. ग्लेन मैक्सवेल ने सोशल मीडिया के जरिए बयान जारी बताया कि क्यों वे आगामी आईपीएल से हटे हैं. यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2012 से आईपीएल का हिस्सा था और 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था. मैक्सवेल ने आईपीएल में 141 मैच में 155.14 की स्ट्राइक रेट से 2819 रन बनाए और 41 विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: कोहली की एयरपोर्ट पर सेलेक्टर से लंबी बातचीत, गंभीर से रहे दूर
ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2026 से बाहर रहने पर क्या कहा
मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया, 'आईपीएल में कई अविस्मरणीय सीजन के बाद मैंने इस साल ऑक्शन में अपना नाम नहीं भेजने का फैसला किया. यह बड़ा फैसला था और इस लीग ने मुझे जो कुछ दिया उसके प्रति आभार जताते हुए मैंने ऐसा किया. आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में संवारा है. मैं भाग्यशाली रहा हूं कि विश्व स्तरीय टीम साथियों के साथ खेलने का मौका मिला और जुनूनी फैंस के सामने प्रदर्शन किया. यादें, चुनौतियां और भारत की ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी. सालों तक सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया, उम्मीद है कि जल्द ही मिलेंगे.'
मैक्सवेल ने आईपीएल 2025 बीच में ही क्यों छोड़ा था
मैक्सवेल को आईपीएल 2025 को चोट की वजह से बीच में ही छोड़ना पड़ा था. वे सात मैच ही खेल पाए थे लेकिन इनमें उनका प्रदर्शन कमजोर रहा था. उनके बाहर होने पर मिचेल ऑवन को लाया गया था. इस धाकड़ का प्रदर्शन आईपीएल में ज्यादा खास नहीं रहा. 2014, 2021 और 2023 ही ऐसे सीजन रहे जब वह अपनी बल्लेबाजी से असर डाल पाए. बाकी के सीजन में मैक्सवेल जूझते रहे.
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल में किस फ्रेंचाइज के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा
मैक्सवेल आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेले. इन चार फ्रेंचाइज में से उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन आरसीबी के लिए आया. यहां चार सीजन वे खेले और इनमें से तीन में 300 से ऊपर रन बनाए. हालांकि वह इस फ्रेंचाइज के साथ आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए. 2025 सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था.
डुप्लेसी के बाद इस खिलाड़ी ने भी PSL के लिए IPL छोड़ा, 2 बार जीती थी ट्रॉफी
ADVERTISEMENT










