ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने के लिए पंजाब किंग्स पूरी तरह तैयार, IPL 2026 के लिए इन तीन फ्रेंचाइजियों में हो सकते हैं शामिल

ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स रिलीज कर सकती है और इस दौरान तीन फ्रेंचाइज ऐसी है जो मैक्सवेल को ले सकती है. इसमें राजस्थान , दिल्ली और गुजरात की टीम सबसे आगे है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पंजाब किंग्स के ग्लेन मैक्सवेल

Story Highlights:

पंजाब की टीम ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है

मैक्सवेल 2025 में फ्लॉप रहे थे

आईपीएल 2025 का फाइनल खेलने वाली पंजाब किंग्स की टीम ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है. मैक्सवेल को पंजाब ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. मैक्सवेल को लेकर कहा जा रहा था कि वो कमाल दिखाएंगे लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे. 37 साल के इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 48 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 97.95 की थी. ऐसे में अब फ्रेंचाइज इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है.

वैभव और गुरजनीत के धमाके से भारत ने यूएई को 148 रनों से दी मात

ये तीन फ्रेंचाइजी कर सकती है डील

बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल किसी फ्रेंचाइज में जाएंगे अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. लेकिन ये तीन फ्रेंचाइज अपना दांव खेल सकते हैं.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम संजू सैमसन को ट्रेड कर रही है. टीम यहां नीतीश राणा को भी रिलीज कर सकती है. इसके अलावा महीष तीक्षणा को भी रिलीज किया जा सकता है. ऐसे में मिडिल ऑर्डर और स्पिन यूनिट को मजबूत करने के लिए राजस्थान की टीम मैक्सवेल को ले सकती है. मैक्सवेल की कीमत 4.2 करोड़ रुपये है. ऐसे में राजस्थान के लिए ये आसान होगा.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स की किसी विदेशी खिलाड़ी की तलाश में है. पिछले साल टीम ने हैरी ब्रूक को लिया था. लेकिन इंग्लैंड का ये बल्लेबाज सीजन से बाहर हो गया और ब्रूक को फिर दो साल के लिए बैन कर दिया गया. ब्रूक को 6.25 करोड़ रुपये में लिया गया था. ऐसे में दिल्ली की टीम मैक्सवेल को ले सकती है.

गुजरात टाइटंस

गुजरात की टीम शरफेन रदरफोर्ड को मुंबई इंडियंस को ट्रेड करने के लिए तैयार है. नंबर 4 और नंबर 5 स्लॉट खाली है. ऐसे में मैक्सवेल यहां फिट बैठते हैं. मैक्सवेल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना पसंद है. यहां की पिच ज्यादातर बैटर्स को फायदा पहुंचाती है. ऐसे में गुजरात की टीम भी मैक्सवेल को ले सकती है.

वैभव सूर्यवंशी का 32 गेंदों पर शतक ठोकने के बाद सीक्रेट खुलासा, याद आए पिता

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share