आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ी रजिस्टर हुए हैं. 30 नवंबर को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी. अब 5 दिसंबर तक सभी फ्रेंचाइज को खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट भेजनी होगी. इसके बाद सभी फ्रेंचाइज से लिस्ट आने के बाद रजिस्टर हुए कई खिलाड़ियों के नाम हटाए जाएंगे. अबू धाबी में 16 दिसंबर 2025 को 10 फ्रेंचाइज में अधिकतम 77 स्लॉट भरने के लिए ऑक्शन होना है. इन 77 में से 31 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के खाली है.
ADVERTISEMENT
रिंकू के 20 साल के साथी ने 1900KM की दूरी वाले 2 शहरों में 7 दिन में खेले 6 मैच!
आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कई बड़े नाम शामिल हुए हैं. आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए 45 खिलाड़ियों ने दो करोड़ रुपये की सर्वोच्च बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज कराया है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन, श्रीलंका के मथिशा पथिराना व वानिंदु हसारंगा और भारत के रवि बिश्नोई व वेंकटेश अय्यर प्रमुख हैं.
कैमरन ग्रीन पर लग सकता है मोटा दांव
ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन पर ऑक्शन पर सबकी नज़रें रहेंगी. यह ऑलराउंडर पीठ में चोट की वजह से पिछले ऑक्शन का हिस्सा नहीं बना था. इस बार उन पर मोटा पैसा लगाया जा सकता है. कोलकाता नाइट राइडडर्स (64.3 करोड़) और चेन्नई सुपर किंग्स (43.4 करोड़ रुपये) के साथ सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरने वाली फ्रेंचाइज रहेंगी. ये दोनों ही ग्रीन पर दांव लगाना चाहेंगी. इनके पास विदेशी खिलाड़ी की जगह खाली भी है. आंद्रे रसेल के आईपीएल से संन्यास के बाद केकेआर की संभावना ग्रीन के लिए मजबूत लग रही है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुका है.
रिलीज हुए ज्यादातर खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
हाल ही में रिलीज किए गए कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस में ही रजिस्टर कराया है. इनमें बिश्नोई, अय्यर के अलावा पथिराना, हसारंगा, महीष तीक्षणा, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस शामिल हैं. इंग्लिस का अगले आईपीएल सीजन में खेलना मुश्किल लग रहा है. वे निजी वजहों से दूर रह सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपना नाम ऑक्शन के लिए भेजा है.
आंद्रे रसेल को CSK की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया रिलीज! इस कारण रिटायर हुआ विंडीज खिलाड़ी
ADVERTISEMENT










