IPL 2026 Auction: दो भारतीयों समेत 45 खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर ऑक्शन के लिए रजिस्टर, देखिए पूरी लिस्ट

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन अबू धाबी में 16 दिसंबर को होना है. इसके लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर को बंद हो गया. कुल 1355 खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए नाम भेजे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

IPL auction

Story Highlights:

न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी आईपीएल 2026 ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं.

भारत के रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ने ही दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस रखी है.

आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए दुनियाभर के कुल 45 खिलाड़ियों ने दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस में नाम रजिस्टर कराया है. इनमें दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के ब्रेकेट में आते हैं. उसके बाद इंग्लैंड के नौ और ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 1355 खिलाड़ी रजिस्टर हुए हैं. 30 नवंबर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख थी. आईपीएल ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में होना है.

IPL 2026 Auction के लिए 1355 खिलाड़ी रजिस्टर, 77 स्लॉट के लिए लगेगी बोली

भारत के रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर ने ही खुद को दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस में रखा है. इन दोनों को हाल ही में रिलीज कर दिया गया था. बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले मोटी रकम देकर रिटेन किया गया था. अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे और उन पर मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगी थी.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में 2 करोड़ के ब्रेकेट में किस देश के कितने खिलाड़ी

 

बांग्लादेश (मुस्तफिजुर रहमान) व नामीबिया (डेविड वीजे) का एक-एक खिलाड़ी दो करोड़ रुपये वाले ब्रेकेट में है. अफगानिस्तान के दो (नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान), श्रीलंका के तीन (वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्षणा, मथीशा पथिराना) खिलाड़ी सर्वोच्च बेस प्राइस के साथ रजिस्टर हुए हैं. वेस्ट इंडीज के चार (जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ) और साउथ अफ्रीका के छह खिलाड़ी- गेराल्ड कोएत्ज़िया, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, राइली रुसो, तबरेज शम्सी- भी दो करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में सर्वोच्च बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

भारत रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर
ऑस्ट्रेलिया शॉन एबट, एश्टन एगर, कूपर कॉनोली, जेक फ्रेजर-मेक्गर्क, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ
अफगानिस्तान मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक
इंग्लैंड गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, लियम लिविंगस्टन, टेमाल मिल्स, जेमी स्मिथ
न्यूजीलैंड फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्न, डैरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, रचिन रवींद्र
दक्षिण अफ्रीका गेराल्ड कोएत्ज़िया, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, राइली रुसो, तबरेज शम्सी
बांग्लादेश मुस्तफिजुर रहमान
श्रीलंका वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा, मथीशा पथिराना
नामीबिया डेविड वीजे
वेस्ट इंडीज जेसन होल्डर, शे होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ

IPL 2026 Auction के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं भेजा नाम, क्या रिटायर होंगे?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share