साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने भी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया है. वे आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं बनेंगे. मोईन अली ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए नाम रजिस्टर नहीं कराया. वे 2020 के बाद फिर से पीएसएल का हिस्सा बनेंगे. मोईन को आईपीएल 2025 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था.
ADVERTISEMENT
IPL 2026 Auction के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं भेजा नाम, क्या रिटायर होंगे?
मोईन ने आईपीएल 2025 में कोलकाता के लिए छह मैच खेले थे. इनमें दो पारियों में बैटिंग आई जिनमें वह पांच रन बना सके. बॉलिंग से उन्होंने छह विकेट लिए थे. इससे पहले 2021 से 2024 तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इस फ्रेंचाइज के साथ उन्होंने 2021 व 2023 में दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. सीएसके के लिए 2021 का सीजन उनके लिए सबसे अच्छा रहा जब उन्होंने 137.30 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे. साथ ही छह विकेट भी लिए थे. 2023 में जब सीएसके के साथ फिर से आईपीएल ट्रॉफी जीती तब मोईन ने नौ विकेट लिए और 124 रन बनाए.
मोईन अली ने इस फ्रेंचाइज के साथ शुरू किया था आईपीएल करियर
मोईन ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ 2018 में सफर शुरू किया था. इस फ्रेंचाइज के साथ वह तीन सीजन तक रहे लेकिन यहां कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने आईपीएल में कुल 73 मैच खेले और 1167 रन बनाने के साथ ही 41 विकेट भी लिए.
मोईन अली ने क्यों लिया PSL खेलने का फैसला
मोईन अब 38 साल के हो चुके हैं और उन्हें आईपीएल 2026 ऑक्शन में टीम मुश्किल लग रहा था. समझा जाता है कि इसी वजह से वह पीएसएल में गए. मोईन पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेले हैं. इस फ्रेंचाइज के लिए उन्होंने नौ मैच खेले और 138 रन बनाने के साथ ही पांच विकेट लिए. मोईन ने पीएसएल में खेलने को लेकर कहा, 'इस लीग ने आला दर्ज के टी20 क्रिकेट के लिए प्रतिष्ठा कमाई है. सभी टीम में विश्व स्तरीय प्रतिभाएं हैं और प्रतिस्पर्धा उच्च गुणवत्ता की होती है.'
IPL 2026 Auction: 45 खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर रजिस्टर, देखिए लिस्ट
ADVERTISEMENT










