साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच एश्वेल प्रिंस ने पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा के lbw अपील को लेकर उन्हें बौना कह दिया. कुछ मिनटों के भीतर ही इसका क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. कुछ फैंस ने यहां तक कह दिया कि इसके लिए बुमराह पर एक्शन लिया जाना चाहिए. लेकिन अब अफ्रीकी टीम ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज का चौंकाने वाला खुलासा
क्या था 'बौना' का पूरा मामला?
साउथ अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर के दौरान बुमराह ने बवुमा को गेंद डाली लेकिन गेंद सीधे पैड पर जा लगी. पेसर ने तुरंत अपील की लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया. बुमराह ने फिर ऋषभ पंत से पूछा. इस दौरान गेंद की हाइट को लेकर चर्चा हो रही थी. तभी बुमराह ने बवुमा को बौना कहा.
क्या बोली अफ्रीकी टीम?
साउथ अफ्रीकी टीम ने अब इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. टीम के बैटिंग कोच एश्वेल प्रिंस ने कहा कि, अब इसपर कोई बातचीत नहीं होगी. ऐसा पहली बार हुआ है जो मैंने सुना है. ऐसे में जो भी हुआ उसमें कोई दिक्कत नहीं.
बता दें कि बाद में अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया. लेकिन बवुमा सिर्फ 3 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका की पारी की बात करें तो पूरी टीम 55 ओवरों में 159 रन पर ढेर हो गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट गंवा 37 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 122 रन पीछे है.
टीम के प्रदर्शन पर क्या बोले प्रिंस?
एश्वेल प्रिंस ने साउथ अफ्रीका की खराब बैटिंग पर कहा कि, सिराज पहले स्पेल में ज्यादा असरदार नहीं थे लेकिन जब वो दूसरे स्पेल में आए तो कमाल किया. लेकिन बुमराह काफी घातक थे और स्पिनर्स ने भी साथ दिया. आप इस तरह की गेंदों पर कुछ नहीं कर सकते. हमें और मेहनत करनी होगी, अभी मैच बचा है.
32 गेंदों पर तूफानी शतक, वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से फिर बवंडर
ADVERTISEMENT










