IND vs SA : कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इसके पहले मैच में टेस्ट टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि नीतीश रेड्डी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. अब भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए शुभमन गिल नहीं बल्कि ऋषभ पंत को एक्स फ़ैक्टर चुना.
ADVERTISEMENT
सुरेश रैना ने क्या कहा ?
14 नवंबर से शुरू होने वाले कोलकाता टेस्ट मैच से पहले सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
मेरे हिसाब से इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह एक स्टैंड आउट खिलाड़ी होंगे, क्योंकि दोनों ही मैदानों में मैच थोड़ा जल्दी सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा. जिससे आपको सुबह में एक अलग तरह की स्विंग देखने को मिल सकती है. इन दोनों मैचों में रेड बॉल अगल तरह से काम करेगी. जबकि बल्लेबाजी में सबसे बड़े एक्स फ़ैक्टर ऋषभ पंत साबित होंगे. क्योंकि पंत के बैटिंग करने का अंदाज ही काफी अलग है.
ऋषभ पंत तीन महीने तक क्रिकेट से क्यों दूर थे ?
ऋषभ पंत की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई माह के दौरान खेले जाने वाले चौथे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इसके चलते वह टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी करते हुए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की. पंत अब करीब तीन महीने बाद भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब होगा टेस्ट सीरीज का आगाज ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज इसी माह होगा. पहला टेस्ट मैच 14-18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 22-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें :-
जुरेल खेलेंगे कोलकाता टेस्ट, कोच ने लगाई मुहर, बताया किसे करेंगे रिप्लेस
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए क्यों है WTC फाइनल जितनी बड़ी?
ADVERTISEMENT










