वनडे मैच में 72 गेंदों पर जड़े 237 रन, 24 छक्‍के और 20 चौकों से थर्राया स्‍टेडियम

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. वनडे मैच में शतक लगाना ही आसान नहीं होता और अगर कोई बल्‍लेबाज दोहरा शतक लगा दे तो जाहिर सी बात है कि उसने जबरदस्‍त बल्‍लेबाजी की होगी. ऐसा ही एक जोरदार प्रदर्शन ऑस्‍ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला जब एक बल्‍लेबाज ने महज 72 गेंदों की पारी में 237 रन ठोक दिए. ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया प्रीमियर क्रिकेट सेकंड ग्रेड टूर्नामेंट के मैच में क्रिस थेविल्‍स नाम के बल्‍लेबाज ने 24 छक्‍कों और 20 चौकों की मदद से ये करिश्‍माई पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 441 रनों का स्‍कोर खड़ा किया.

 

72 में से 44 गेंदों पर लगाई बाउंड्री 
मैच में टॉस कैंबरवेल मैगपीस ने जीता और किंगस्‍टन हैथोर्न के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. क्रिस थेविल्‍स ओपनिंग करने उतरे और 72 गेंदों पर 237 रन ठोक डाले. इस दौरान 72 में से 44 गेंदों पर तो उन्‍होंने बाउंड्री ही लगाईं. यानी 24 छक्‍कों और 20 चौकों की बात करें तो क्रिस थेविल्‍स ने 224 रन तो अकेले चौकों और छक्‍कों से ही बना दिए वो भी सिर्फ 44 गेंदों पर. उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने चार विकेट खोकर 441 रन बनाए तो विरोधी टीम के लिए लक्ष्‍य और भी ज्‍यादा मुश्किल हो गया. किंगस्‍टन हैथोर्न की टीम विशाल लक्ष्‍य के जवाब में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 203 रनों तक ही पहुंच सकी.  

 

छठा उच्‍चतम स्‍कोर 
फोक्‍स स्‍पोटर्स के अनुसार, क्रिस थेविल्‍स ने जो 237 रनों की पारी खेली वो विक्‍टोरियन प्रीमियर लीग सेकंड ग्रेड टूर्नामेंट का छठा उच्‍चतम स्‍कोर है. मोर्गन क्‍लार्क ने साल 2015-16 के टूर्नामेंट में 254 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में क्‍लार्क अंत तक आउट नहीं हुए थे. जो लोग क्रिस थेविल्‍स के बल्‍ले की तबाही के गवाह बने उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने इससे पहले इतनी शानदार आक्रामक बल्‍लेबाजी कभी नहीं देखी. क्रिस थेविल्‍स का विक्‍टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में 114.33 का औसत है. ऐसे में इस बात में कोई हैरानी की बात नहीं है कि थेविल्‍स टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडि़यों की सूची में शीर्ष पर हैं. हालांकि उन्‍होंने अपनी टीम के इस सीजन में आठ में से सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share