ILT20: डेजर्ट वाइपर्स ने सुपर ओवर में गल्फ जायंट्स को दी मात, डेन लॉरेंस बने हीरो, लगाई जीत की हैट्रिक

डेजर्ट वाइपर्स की टीम इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025 में जीत के रथ पर सवार है. उसने 8 दिसंबर को गल्फ जायंट्स को सुपर ओवर में मात देते हुए लगातार तीसरी जीत इस लीग में दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

lawrence

Story Highlights:

डेन लॉरेंस ने वाइपर्स की तरफ से सर्वाधिक 56 रन बनाए.

गल्फ जायंट्स की ओर से पाथुम निसांका सर्वोच्च स्कोरर रहे.

आईएलटी20 के पहले तीन सीजन में कोई मैच टाई नहीं हुआ था.

इंटरनेशनल लीग टी20 के इतिहास में 8 दिसंबर को पहली बार कोई मैच सुपर ओवर में गया और इसमें डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को मात दी. दुबई में खेले गए मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में 179 रन के स्कोर पर बराबर रही. इसके बाद सुपर ओवर से विजेता का फैसला हुआ जिसमें वाइपर्स ने बाजी मार ली. यह इस टीम की लगातार तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. डैन लॉरेंस वाइपर्स के लिए हीरो रहे जिन्होंने पहले 56 रन बनाए और फिर सुपर ओवर में भी शानदार खेल दिखाया

IPL 2026 Auction में 350 क्रिकेटर्स शामिल, डिकॉक समेत 35 नए नामों को मिली जगह

पहले बल्लेबाजी करते हुए जायंट्स ने पाथुम निसांका के 56, रहमानुल्लाह गुरबाज के 41 और अजमतुल्लाह ओमरजई के 20 रन के बूते पांच विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. निसांका ने 29 गेंद खेली और चार चौकों व इतने ही छक्कों से 56 रन की पारी खेली. गुरबाज ने 31 गेंद का सामना किया और तीन छक्के उड़ाए. वाइपर्स की ओर से खुजैमा तनवीर और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए. 

ओमरजई ने आखिरी ओवर में नहीं बनाने दिए 13 रन

 

वाइपर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए डेन लॉरेंस के 56 और कप्तान सैम करन के 44 रन के दम पर नौ विकेट पर 179 रन बनाए. लॉरेंस ने 31 गेंद खेली और छह चौके व दो छक्के उड़ाए. करन की पारी में एक चौका व तीन छक्के शामिल रहे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे लेकिन ओमरजई ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद आखिरी पांच गेंद में केवल छह रन ही दिए और मैच टाई करा दिया. उन्होंने 32 रन देकर चार विकेट लिए तो श्रीलंका से आने वाले नुवान थुसारा को दो सफलता मिली.

GG vs DV सुपर ओवर में क्या हुआ

 

सुपर ओवर में वाइपर्स की तरफ से शिमरॉन हेटमायर और लॉरेंस बैटिंग को उतरे. इन दोनों ने मिलकर 13 रन बनाए. आखिरी गेंद पर लॉरेंस आउट हुए. जायंट्स की ओर से मोईन अली और टॉम मूरेस उतरे. ये दोनों नसीम शाह के सामने नौ ही रन बना सके. पहली गेंद नो बॉल होने के बाद अगली गेंद पर मोईन फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके. इस तरह से वाइपर्स ने आईएलटी20 इतिहास का पहला सुपर ओवर मुकाबला जीत लिया.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए कहीं खुशी, कहीं गम, हेजलवुड बाहर तो यह धुरंधर फिट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share