आईपीएल 2025 ऑक्शन से एक दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में चंडीगढ़ ने जीत के साथ खाता खोला. उसने वाइजैग में खेले गए मुकाबले में पुडुचेरी को पांच विकेट से मात दी. इस जीत के हीरो रहे युवा खिलाड़ी राज अंगद बावा जिन्होंने चौथे नंबर पर आकर आतिशी फिफ्टी लगाई. इससे चंडीगढ़ ने 184 रन के लक्ष्य को पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. राज ने 36 गेंद में तीन चौकों व पांच छक्कों से 61 रन की विस्फोटक पारी खेली. उनके अलावा शिवम भांबरी ने 69 रन बनाए. पुडुचेरी ने ओपनर अजय रोहेरा (105) के शतक के बूते 183 रन का स्कोर बनाया था लेकिन उसके गेंदबाजों के लिए यह काफी नहीं था.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए पुडुचेरी की ओर से रोहेरा ने धूम मचाई. 27 साल के इस खिलाड़ी ने 56 गेंद खेली और 13 चौके व चार छक्के जमाते हुए 105 रन बनाए. उनके अलावा निचले क्रम में कृष्णा ने 13 गेंद में चार छक्कों से 30 रन उड़ाए जिससे टीम 183 तक पहुंची. चंडीगढ़ के लिए संदीप शर्मा और निशुंक बिरला ने दो-दो विकेट लिए. इसके जवाब में पुडुचेरी ने 20 रन पर मनन वोहरा (13) और अर्जुन आजाद (5) के विकेट गिरा दिए थे. लेकिन राज और शिवम ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने 121 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की राह पर डाल दिया. हालांकि दोनों लक्ष्य तक पहुंचे बिना आउट हो गए लेकिन बचा हुआ काम गौरव पुरी (27) ने पूरा कर दिया. उन्होंने 12 गेंद खेली और तीन छक्के लगाए.
2022 अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले हैं राज बावा
2022 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे राज पिछले कुछ समय से चोट के चलते खेल से दूर थे. वे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. ऐसे में उन्हें भारतीय टीम का भविष्य माना जा रहा है. लेकिन अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद से उनके लिए हालात विपरीत रहे हैं. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से क्रिकेट के गुर सीखने वाले इस युवा को आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने का मौका मिला. लेकिन 2022 सीजन में दो मैच के बाद ही उन्हें बाहर कर दिया गया. इसके बाद चोट ने उन्हें दूर कर दिया था.
वे चंडीगढ़ की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. उन्होंने पिछले सीजन में शतक लगाया था. हाल ही में रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड में उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी. इस प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में उनकी मांग रह सकती है.
- Video: मार्नस लाबुशेन ने एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, नाथन मैक्स्वीनी की गलती से ऑस्ट्रेलिया को बचाया, टूटा हर्षित राणा का दिल
- Border- Gavaskar Trophy: मार्नस लाबुशेन ने आउट होने के डर से की ओछी हरकत, जा भिड़े मोहम्मद सिराज, कोहली ने भी गुस्से में आकर गिरा दी बेल्स, VIDEO