वैभव सूर्यवंशी ने 2025 सीजन के जरिए आईपीएल डेब्यू किया था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया था. 14 साल के इस क्रिकेटर के लिए राजस्थान ने आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उनके लिए जब इतना पैसा खर्च किया गया तब कई लोगों को हैरानी हुई थी. मगर सूर्यवंशी ने आईपीएल में छक्के के जरिए खाता खोला. फिर शतक भी ठोका था. अब राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने बताया कि क्यों उनकी फ्रेंचाइज की ओर से सूर्यवंशी पर दांव लगाया गया.
ADVERTISEMENT
संगकारा ने कहा कि 2023 में ही उन्हें सूर्यवंशी के खेल के बारे में जानकारी मिली थी. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत में बताया, सूर्यवंशी दिखा चुके हैं कि वह काफी खास प्रतिभा हैं. 2023 में राजस्थान रॉयल्स के एक एनालिस्ट ने संदेश भेजकर कहा था कि एक खास खिलाड़ी है जिसे हमें देखना चाहिए, ट्रायल लेना चाहिए और साइन करने की कोशिश होनी चाहिए. और जब मैंने गुवाहाटी में नेट्स में बैटिंग के वीडियो से इतर जोफ्रा आर्चर और दूसरे तेज गेंदबाजों के सामने लाइव खेलते देखा तो उसने सब कुछ एकदम आसान बना दिया था. वह बड़े आराम से बैटिंग कर रहा था.
सूर्यवंशी को 13 साल की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. उन्हें फिर सात मैच खेलने को मिले. इनमें उन्होंने 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए थे.
संगकारा बोले- बल्ले से आती है बंदूक जैसी आवाज
संगकारा ने सूर्यवंशी के लिए आगे बताया, उसके पास काफी समय होता है. जब भी उनके बल्ले से गेंद टकराती है तो बंदूक से गोली निकलने जैसी आवाज आती है. उसकी बैट स्विंग कमाल का है. अगर गेंद स्टंप से बाहर रहती है तो वह मनमर्जी से रन बनाता है. उसके पास शॉट खेलने को काफी समय होता है. उसका मूवमेंट काफी आसान और न्यूनतम होता है और वह शॉट सीखने को लेकर काफी उत्सुक है. यह उसके लिए बेहतर बनने की बस शुरुआत है और उम्मीद है कि वह काफी खास बनेगा.
ADVERTISEMENT