धाकड़ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से ठीक 24 घंटे पहले धूम मचा दी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हरियाणा की ओर से खेलते हुए इस बॉलर ने चार ओवर में चार विकेट चटकाए और केवल नौ रन खर्च किए. चहल ने नगालैंड के खिलाफ यह प्रदर्शन किया और आईपीएल ऑक्शन में अपनी संभावनाओं को नई उड़ान दे दी. वे पिछले आईपीएल सीजन तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन अभी उन्हें रिलीज कर दिया गया. वे इससे पहले लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल रहे हैं. आईपीएल में उनका करियर मुंबई इंडियंस के साथ शुरू हुआ था.
ADVERTISEMENT
चहल के चार ओवर के कोटे में नगालैंड का कोई बल्लेबाज एक चौका भी नहीं लगा सका. उनकी 24 में से 16 गेंद डॉट रही. उन्होंने गजब के अनुशासन के साथ बॉलिंग की और एक एक्स्ट्रा तक नहीं दिया. चहल ने सबसे पहले अल बाशिद का विकेट लिया और उन्हें हिमांशु राणा के हाथों कैच कराया. फिर ओपनर प्रियोजीत का विकेट लेकर टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई. इस बल्लेबाज ने चार चौकों से 27 रन की पारी खेली. अगली गेंद पर बिदाश पगबाधा हो गए जिससे चहल हैट्रिक पर आ गए. लेकिन नगालैंड के बल्लेबाजों ने इसे बचा लिया. चहल ने अपने आखिरी ओवर में जोतिन फेइरोइजाम को आउट कर चौथा शिकार बनाया.
चहल के अलावा निशांत सिंधू, अंशुल कंबोज, हर्षल पटेल को भी एक-एक कामयाबी मिली. एसपी कुमार ने दो शिकार किए. इससे मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में नगालैंड की टीम 19.1 ओवर में 86 रन पर सिमट गई.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल
34 साल के चहल के लिए पिछला कुछ समय मुश्किल रहा है. वे भारतीय टी20 और वनडे टीम से बाहर हो चुके हैं. उन्हें जून में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इस टूर्नामेंट के बाद नया मैनेजमेंट टी20 फॉर्मेट में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जता रहा है. हालांकि चहल आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में राजस्थान के लिए 15 मैच में 18 विकेट निकाले थे. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने 21 और आईपीएल 2022 में 27 विकेट लिए थे. वे आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं जिनके नाम 205 विकेट हैं.