IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम इंडिया का क्लीन स्वीप, कंगारुओं की जमीन पर तीसरा मैच भी बुरी तरह हारा भारत

India vs Australia Women ODI: भारतीय महिला टीम का तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे भी जीत लिया है और टीम इंडिया को 83 रन से हरा दिया.

Profile

Neeraj Singh

तीसरे वनडे में शतक लगाने के बाद जश्न मनाती एनाबेल सदरलैंड

तीसरे वनडे में शतक लगाने के बाद जश्न मनाती एनाबेल सदरलैंड

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे जीत लिया है

टीम ने भारत का पूरी तरह क्लीन स्वीप कर दिया

भारतीय महिला टीम को आखिरी वनडे में 83 रन से हार मिली

India vs Australia Women ODI: एक तरफ पुरुष टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली थी. इस बीच भारत की महिला टीम को भी हार झेलनी पड़ी है और ये हार बड़ी हार है क्योंकि इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी का क्लीन स्वीप कर दिया है.  ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 298 रन ठोके. टीम की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने शतकीय पारी खेली. हालांकि भारत की तरफ से भी स्मृति मांधना ने शतक ठोका लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया और पूरी टीम 215 रन पर ढेर हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने अंत में 83 रन से मुकाबला गंवा दिया. एश्ले गार्डनर ने इसी के साथ इतिहास भी बनाया. वो अब पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और ओवरऑल चौथी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने एक वनडे मैचे में 50 रन भी बनाए और 5 विकेट भी लिए.

सदरलैंड का शतक पड़ा टीम पर भारी

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां वो तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. ऐसे में टीम ने पहला वनडे 5 विकेट, दूसरा वनडे 122 रन और अब तीसरा वनडे 83 रन से गंवा दिया है. भारतीय टीम यहां एक भी मैच नहीं जीत पाई और टीम का क्लीन स्वीप हो गया. 

भारतीय पारी की बात करें तो स्मृति मांधना और रिचा घोष ने पारी की शुरुआत की लेकिन 16 रन पर ही रिचा 2 रन बना मेगन शट्ट का शिकार हो गईं. इसके बाद हरलीन देओल ने मांधना का साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 134 रन तक पहुंचाया. दोनों के बीच यहां शतकीय साझेदारी भी हुई. लेकिन सेट बल्लेबाज हरलीन को एलाना किंग ने 39 रन पर चलता किया. एलाना 64 गेंद पर 4 चौकों की मदद से इतने रन बना पाईं. 

मिडिल ऑर्डर हुआ फ्लॉप

मिडिल ऑर्डर में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन, जेमिमा रोड्रिग्स 16 रन, दीप्ति शर्मा 0 और मिन्नू मणी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गईं. अंत में 189 के स्कोर पर मांधना भी आउट हो गईं. मांधना ने 109 गेंदों पर 1 छक्के और 14 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली. अंत में रन ज्यादा और गेंदें कम बच गई थीं और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बल्लेबाज को भी आउट कर मुकाबले पर कब्जा कर लिया. 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फिबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वॉल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 25 और 26 रन बनाए. हालांकि असली कमाल सदरलैंड ने किया जब उन्होंने 95 गेंद पर 110 रन ठोके. एनाबेल ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए.  इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने 64 गेंद पर 50 और कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 50 गेंद पर 56 रन ठोक टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया. भारत की तरफ से अरुंधति रेड्डी ने गेंदबाजी में 4 विकेट वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 5 विकेट लेकर पूरा खेल पलट दिया. 

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड की हार के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए टॉप पर रहते हुए कैसे कर सकती है क्वालीफाई! ये समीकरण देख रोहित शर्मा खुश हो जाएंगे

'भारत में मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में घसीटा गया', 29 की उम्र में अपना करियर बर्बाद करने वाले कीवी बल्‍लेबाज का बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share