टीम हार गई लेकिन मोहम्मद शमी ने वो कर दिखाया जो अब तक सिर्फ दो क्रिकेटर ही कर पाए हैं, टूर्नामेंट में गेंद से गरज उठा पेसर

मोहम्मद शमी फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह ये कारनामा कर चुके हैं.

Profile

Neeraj Singh

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी

Highlights:

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है

शमी ने 200 विकेट पूरे कर लिए

टी20, फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में शमी के 200 विकेट हो चुके हैं

बंगाल की टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सफर खत्म हो चुका है. टीम को क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 41 रन से हार मिली. ऐसे में सभी की नजरें मोहम्मद शमी पर थीं. शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया. लेकिन क्वार्टरफाइनल में वो कुछ खास नहीं कर पाए, शमी ने डोमेस्टिक में अपने आखिरी मैच में कुल 43 रन लुटाए. इस हार के बाद बंगाल की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन शमी ने इस मैच में नया इतिहास बना दिया. तेज गेंदबाज के नाम अब टी20 फॉर्मेट में 200 विकेट हो चुके हैं. 

शमी ने रचा इतिहास

शमी इस फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले 34वें खिलाड़ी बन चुके हैं. वहीं अब शमी के नाम टी20 में 200, लिस्ट ए में 200 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो चुके हैं. इस तरह क्रिकेट इतिहास में वो ऐसा करने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं. शमी के अलावा अब तक सिर्फ जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार दो पेसर्स हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं. कहा जा रहा है कि शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं. लेकिन इस बीच उन्हें फिटनेस टेस्ट भी देनी पड़ी जिसमें वो ज्यादा खास नहीं कर पाए. 

शमी ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. शमी की टखने की सर्जरी हुई. ऐसे में वो बंगाल के लिए इसलिए खेल रहे हैं जिससे वो अपनी फिटनेस साबित कर सकें. बता दें कि रोहित शर्मा से भी जब शमी के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने पॉजिटिव साइन नहीं दिया था. 

रोहित शर्मा ने कहा था कि, हम शमी के साथ 100 प्रतिशत कंफर्म रहना चाहते हैं क्योंकि वो हमारे साथ लंबे समय से हैं और हम उनपर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. प्रोफेशनल तौर पर उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसे में जो इस काम में लगे हैं उन्हें जब लगेगा तब हम फैसला लेंगे. वो उन्हें हर मैच में देख रहे हैं. लेकिन उनके लिए हमेशा ही दरवाजे खुले रहेंगे. वो जब चाहें खेल सकते हैं.

बंगाल और बड़ौदा मुकाबले की बात करें बड़ौदा की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 172 रन ठोके. इसके जवाब में बंगाल की टीम 18 ओवर में ही 131 रन पर ढेर हो गई और अंत में बड़ौदा ने 41 रन से मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 

एडिलेड की हार के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए टॉप पर रहते हुए कैसे कर सकती है क्वालीफाई! ये समीकरण देख रोहित शर्मा खुश हो जाएंगे

'भारत में मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में घसीटा गया', 29 की उम्र में अपना करियर बर्बाद करने वाले कीवी बल्‍लेबाज का बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share