IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अब चौथा मुकाबला खेला जाना है. जबकि टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे है. भारत को अगर सीरीज में बने रहना है तो फिर उसे चौथे टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अन्यथा टीम इंडिया के लिए इस मैच में हार के साथ ही सीरीज भी समाप्त हो जायेगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सुरेश रैना ने क्या कहा ?
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने एऍनआई से बातचीत में बुमराह और पंत के खेलने पर कहा,
मेरे ख्याल से इस पर आखिरी फैसला डॉक्टर को लेना चाहिए. डॉक्टर बतायेगा कि क्या करना है. आप जानते हैं कि आपकी बॉडी कैसे रिकवर करती है और आपको कैसे खेलना है. मेरे ख्याल से बुमराह एक लीजेंड हैं और वो अपना वर्कलोड मैनेज करना अच्छे से जानते हैं. उन्होंने लॉर्ड्स में बेहतरीन प्रदर्शन करके उसके ऑनर बोर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.
सुरेश रैना ने आगे कहा,
ऋषभ पंत की अंगुली में भी चोट लगी थी. इसलिए उन दोनों के लिए चौथा टेस्ट खेलना बहुत ज़रूरी है. अगर टीम इंडिया को सीरीज़ ड्रॉ करनी है या टीम को जीत दिलानी है, तो मुझे लगता है कि दोनों का चौथे टेस्ट में खेलना बहुत ज़रूरी होगा.
इंग्लैंड में सीरीज दांव पर
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
WCL 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से शिखर धवन सहित तमाम दिग्गजों का इनकार तो मुकाबला हुआ रद्द, गब्बर ने कहा - देश के लिए सब कुछ...
ADVERTISEMENT