WCL 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से शिखर धवन सहित तमाम दिग्गजों का इनकार तो मुकाबला हुआ रद्द, गब्बर ने कहा - देश के लिए सब कुछ...

WCL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया और शिखर धवन ने पाकिस्तान के सामने खेलने से इनकार करते हुए कहा कि मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shikhar Dhawan buys flat in DLF’s ultra-luxury project in Gurugram

शिखर धवन

Story Highlights:

WCL 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द

WCL 2025 : शिखर धवन ने भी खेलने से किया इनकार

WCL 2025 : इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स टी20 लीग में 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन के मैदान में महामुकाबला होना था. लेकिन कुछ समय पहले होने वाले पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत के अब तमाम दिग्गज खिलाड़ी जैसे कि हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया. इस कड़ी में शिखर धवन का नाम भी जुड़ा तो फिर आयोजकों ने इस मुकाबले को रद्द कर दिया.

शिखर धवन ने क्या कहा ?

शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया में लिखा,

प्रिय टीम मुझे विश्वास है कि ये ईमेल आपको कुशल मंगल ही लगेगा. मैं औपचारिक रूप से दोहराना और पुष्टि करण चाहता हूं है कि श्री शिखर धवन आगामी डब्ल्यूसीएल लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे. ये फैसला 11 मई 2025 को ही कॉल और व्हाट्सएप पर हमारी चर्चा के दौरान पहले ही बता दिया गया था. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और इससे बढ़कर कुछ नहीं है. 

भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द

वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स टी20 लीग में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भारतीय खिलाड़ी रभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान और शिखर धवन ने मना कर दिया तो फिर इसे रद्द करना पड़ा. आयोजक ने फैंस से माफ़ी मांगते हुए कहा कि हमने अनजाने में अपने भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असहज कर दिया, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है, और हमने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने विशुद्ध रूप से खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था. इसलिए, हमने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने का फैसला किया है. हम इमोशंस को हर्ट करने के लिए तहे दिल से माफ़ी मांगते हैं और आशा करते हैं कि लोग इसे समझेंगे कि हम बस फैंस के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे.

ये भी पढ़ें :- 

WCL 2025: हरभजन सिंह, शिखर धवन, यूसुफ पठान पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हटे! शाहिद अफरीदी को आयोजकों ने टूर्नामेंट से किया दूर

WCL 2025: साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज का मुकाबला हुआ टाई, फिर भारत की तरह बॉल आउट में जीती डिविलियर्स की टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share