Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने हारकर भी करोड़ों भारतीयों को बनाया अपना मुरीद, अभिनव बिंद्रा से योगेश्वर दत्त तक जानें किसने क्या कहा?

Manu bhaker: पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर के लिए तीसरे मेडल का सपना टूट गया. 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में वह इस ओलिंपिक में अपना तीसरा मेडल जीतने से चूक गईं. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

मनु भाकर भारतीय निशानेबाज

मनु भाकर भारतीय निशानेबाज

Story Highlights:

Paris Olympics 2024: मनु भाकर मेडल की हैट्रिक से चूक गईं

Paris Olympics 2024: मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में चौथे स्थान पर रहीं

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर के लिए तीसरे मेडल का सपना टूट गया. 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में वह इस ओलिंपिक में अपना तीसरा मेडल जीतने से चूक गईं. इस फाइनल इवेंट में मनु भाकर ओलिंपिक मेडल्स की हैट्रिक के बेहद करीब आ गई थीं. लेकिन शूटऑफ में हंगरी की निशानेबाज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मनु ने 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. अबतक भारत को इस टूर्नामेंट में 3 मेडल मिले हैं. जिनमें से 2 मनु के कारण आए. मनु भाकर शूटऑफ में हंगरी की मेयर वेरोनिका से पिछड़ गई और उनका मेडल का सपना टूट गया. हालांकि इस हार के बावजूद उन्होंने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीता है. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि अभिनव बिंद्रा से योगेश्वर दत्त तक ने उनके बारे क्या कहा?

 

पूरा देश मनु का मुरीद

 

25 मीटर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर के मेडल से चूकने के बाद गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने उनका हौसला बढ़ाया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिया,

 

मनु, आपने पूरे देश को अपनी असाधारण उपलब्धि के लिए खड़े होकर तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया है. तीसरा ओलंपिक पदक जीतना एक असाधारण उपलब्धि होती, लेकिन पेरिस में आपने जो हासिल किया है, वह वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है. आपकी यात्रा अथक मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. सिर्फ़ 22 साल की उम्र में आपने एक उल्लेखनीय विरासत स्थापित कर ली है, और यह तो बस शुरुआत है. ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई.

 

 

दिग्गज बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी पेरिस ओलिंपिक 2024 में मनु भाकर के प्रदर्शन की तारीफ की है. उन्होंने कहा,

 

क्या गजब का मैच ता, बहुत बढ़िया मैच खेला मनु भाकर

 

 

भारत के दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त ने उन्हें 'ऐतिहासिक छोरी' कहा,

 

म्हारी ऐतिहासिक छोरी...आप बहुत अच्छा खेली मनु भाकर. 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के नज़दीकी मुक़ाबले में चौथे स्थान पर और देश को पेरिस ओलिंपिक 2024 में देश के लिए 2 कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर पर हिंदुस्तान को गर्व है.

 

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा,

 

मनु भाकर, आपने पहले ही भारत को गौरवान्वित कर दिया है! चमकते रहो!

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL : टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टाई मुकाबला खेलकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को इस मामले में छोड़ा पीछे

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच मैच टाई होने पर क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर ? ICC के इस नियम के चलते नहीं निकला रिजल्ट

Paris Olympics 2024 3rd August India Schedule: तीसरा फाइनल खेलने उतरेंगी मनु भाकर, मेडल से सिर्फ एक जीत दूर निशांत देव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share