IND vs SL: मैच खत्म होने से पहले ही हार्दिक ने की ऐसी हरकत, फैंस भड़के, कहा- बोर्ड को करनी चाहिए इनसे बात
Fri - 06 Jan 2023

भारत और श्रीलंका (India and Sl) की टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. ऐसे में तीसरे टी20 पर जो टीम कब्जा करेगी सीरीज उसके नाम होगी. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा. श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले पर धांसू तरीके से जीत हासिल की और सीरीज में वापसी की. श्रीलंका को दूसरे टी20 मुकाबले पर 16 रन से जीत हासिल हुई. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या पर सवाल उठने लगे हैं. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसपर अब फैंस जमकर भड़क रहे हैं.
हार्दिक मिलाने लगे हाथ
मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पंड्या मुकाबला खत्म होने से पहले ही साथी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिला रहे हैं. यानी की आखिरी गेंद फेंके जाने से पहले ही हार्दिक की इस हरकत पर अब फैंस अपनी राय दे रहे हैं. जब हार्दिक हाथ मिला रहे थे तब भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 17 रन की जरूरत थी. ऐसे में एक फैन ने कहा कि, हार्दिक की कप्तानी में कुछ भी मुमकिन है. वहीं दूसरे फैन ने कहा कि, काफी अजीब है ये, इस तरह मैंने कभी किसी को नहीं देखा. एक और फैन ने कहा कि, हार्दिक ने यहां खेल की इज्जत नहीं की है. बीसीसीआई को उनसे बात करने की जरूरत है.
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन ये फैसला कुछ समय के भीतर ही गलत साबित हुआ जब श्रीलंका ने स्कोरबोर्ड पर 206 रन टांग दिए. दासुन शनाका श्रीलंका की पारी के हीरो रहे. शनाका ने सिर्फ 20 गेंद पर 56 रन ठोक दिए. वहीं चरिथ असलंका ने भी अपना अहम योगदान दिया और 19 गेंद पर 37 रन बनाए.
इसके जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. भारत ने पावरप्ले के भीतर ही 34 रन गंवा दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि टीम इंडिया को बड़ी हार मिलेगी. लेकिन सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के बीच हुए 91 रन की साझेदारी ने यहां टीम की वापसी करवाई. सूर्य ने 36 गेंद पर 51 और अक्षर ने 31 गेंद पर 65 रन की पारी खेली. इसके बाद शिवम मानी ने थोड़ी उम्मीद जताई और 15 गेंद पर 26 रन बनाए. लेकिन अंत में टीम इंडिया 16 रन से रह गई.