9186 रन, 15 साल और 4 टीमें, फिर भी ना IPL में मिला मौका तो टीम इंडिया से भी नहीं आया बुलावा, अब ले लिया संन्यास
Sun - 15 Jan 2023

क्रिकेट के मैदान में जब भी कोई खिलाड़ी बल्ला लेकर उतरता है तो उसका एक ही सपना होता है कि कुछ भी करके अपने देश की टीम में जगह बनाए जाए. इसके लिए एक खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत करके अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है. मगर कुछ खिलाड़ियों का तो सपना साकार होता है और कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के समंदर के भंवर में ही फंसकर रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल भारत के घरेलू क्रिकेट में एक दो नहीं बल्कि चार-चार टीमों से किस्मत आजमाने वाले रॉबिन बिष्ट का है. बिष्ट 15 साल तक भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेले मगर ना ही उन्हें कभी IPL में मौका मिला और ना ही टीम इंडिया से बुलावा आया. जिसके चलते अब उन्होंने 35 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
रॉबिन ने अपने संन्यास का ऐलान स्पोर्ट्स स्टार पर करते हुए कहा, "अब मेरी उम्र करीब 36 साल की हो रही है. इस तरह मेरे करियर के दौरान ना ही मुझे कभी IPL में मौका मिला और ना ही कभी टीम इंडिया के लिए खेल सका. इसलिए मैंने सोचा की अब संन्यास लेना ही सबसे बेहतर विकल्प रह गया है."
चार टीमों से घरेलू क्रिकेट खेले बिष्ट
रॉबिन की बात करें तो साल 2004-05 में उनका चयन सबसे पहले दिल्ली की अंडर-14 टीम में हुआ था. इसके बाद वह दिल्ली के पड़ोसी राज्य राजस्थान में मौके तलाशने चले गए और साल 2006 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान इलेवन के खिलाफ राजस्थान के लिए डेब्यू मैच खेला था. इसमें वह 22 रन बनाकर नाबाद रहे थे. जिसके बाद बिष्ट ने साल 2007-08 में राजस्थान की टीम से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और फिर आगे चलकर उन्होंने राजस्थान के अलावा सिक्किम व वर्तमान में उत्तराखंड की टीम से खेलते हुए अब संन्यास ले डाला है. बिष्ट ने अपने करियर में 106 फर्स्ट क्लास मैचों में 6838 रन, लिस्ट ए के 61 मैचों में 1872 रन और टी20 के 38 मैचों में 476 रन बनाए हैं. इस तरह तीनों फ़ॉर्मेट में मिलाकर रॉबिन ने कुल 9186 रन बनाए.
रणजी ट्रॉफी भी जीती
इस तरह 15 सालों के सफर को याद करते हुए बिष्ट ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा है कि जब मैं इस सफर को पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे कई सारे सुनहरे पल याद आते हैं. इसमें से एक राजस्थान के लिए रणजी ट्रॉफी जीतना भी शामिल है. इसके साथ ही युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना भी ख़ास पलों में से एक है.
अब करेंगे कोचिंग
वहीं अंत में अपनी पोस्ट में बिष्ट ने संन्यास के बाद के प्लान के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि मेरा ध्यान अब पूरी तरह से कोचिंग की दिशा में जाने पर है. बता दें कि बिष्ट इस साल के अंत में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने वाली सलेम फ्रेंचाइजी के साथ कोचिंग में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.