Ind vs SL : क्या रोहित और कोहली के लिए T20I में बंद हो गए हैं दरवाजे, कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा संकेत
Fri - 06 Jan 2023

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में भविष्य पर बड़ा संकेत दे डाला है. द्रविड़ का मानना है कि टी20 क्रिकेट में हम अलग खिलाड़ियों की तरफ देख रहे हैं और युवा खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका की मजबूत टीम के सामने खेलना एक शानदार अनुभव है.
गौरतलब है कि इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि अब टी20 टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को सिर्फ वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि अब रोहित और कोहली के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 में खेला जाना है तो इसके लिए अभी काफी समय बचा हुआ है.
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच की प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "जाहिर सी बात है कि भारत के पिछले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और श्रीलंका के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ तीन से चार खिलाड़ी ही ऐसे हैं जो खेलते हुए नजर आ रहे हैं. हम अब टी20 क्रिकेट में एक अलग युवा समूह और नए स्टेज की तरफ देख रहे हैं. हमारी युवा टीम ने श्रीलंका की मजबूत टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और इसका अनुभव भी शानदार है. सबसे अच्छी बात ये हैं कि हमारा वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर बहुत अधिक ध्यान है. यही कारण है कि टी20 क्रिकेट में युवाओं को मौका देकर उन्हें परखने का सही समय है."
द्रविड़ ने आगे कहा, "बेशक हमारे युवा खिलाड़ियों में सुधार हो रहा है. हम कड़ी मेहनत करते रहते हैं और उन्हें तकनीकी रूप से समर्थन देने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. आप जानते हैं कि हम खिलाड़ियों को बेहतरीन माहौल देने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं."