साल 2023 में कब, कहां और किसके-किसके खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
Sun - 01 Jan 2023

साल 2022 अब समाप्त हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया (Team India Schedule 2023) को आईसीसी ट्रॉफी का सूखा समाप्त करने का बड़ा मौका लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम उसमें नाकाम रही. साल 2022 में टीम इंडिया मल्टीनेशन टूर्नामेंट में कुछ ख़ास नहीं कर सकी. भारत की टीम जहां पहले एशिया कप 2022 के फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. वहीं रोहित की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में बुरी तरह से हार मिली. इस तरह भारत के पास अब फिर से एशिया कप और आईसीसी ट्रॉफी को जीतने का सुनहरा मौक़ा है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 के बाद एक बार फिर से भारत में ही साल 2023 में खेला जाएगा. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास इसे जीतने का गोल्डन चांस होगा. ऐसे में जानते हैं कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 के अलावा टीम इंडिया किन-किन टीमों से कब और कहां खेलेगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से होगा आगाज
जनवरी 2023 : भारत vs श्रीलंका (घरेलू सीरीज)
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (3 जनवरी) - मुंबई
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (5 जनवरी) - पुणे
तीसरा टी20 (7 जनवरी) - राजकोट
वनडे सीरीज
पहला वनडे (10 जनवरी) - गुवाहाटी
दूसरा वनडे (12 जनवरी) - कोलकाता
तीसरा वनडे (15 जनवरी) - तिरुवनंतपुरम
जनवरी/फरवरी 2023 : भारत vs न्यूजीलैंड (घरेलू सीरीज)
पहला वनडे (हैदराबाद) - 18 जनवरी
दूसरा वनडे (रायपुर) - 21 जनवरी
तीसरा वनडे (इंदौर) - 24 जनवरी
टी20 सीरीज
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (रांची) - 27 जनवरी
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (लखनऊ) - 29 जनवरी
तीसरा टी20 इंटरनेशनल (अहमदाबाद) - 1 फरवरी
फरवरी/मार्च 2023 : भारत vs ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज)
पहला टेस्ट (नागपुर) - 9-13 फरवरी
दूसरा टेस्ट (दिल्ली) - 17-21 फरवरी
तीसरा टेस्ट (धर्मशाला) - 1-5 मार्च
चौथा टेस्ट (अहमदाबाद) - 9-13 मार्च
वनडे सीरीज
पहला वनडे (मुंबई) - 17 मार्च
दूसरा वनडे (विशाखापत्तनम) - 19 मार्च
तीसरा वनडे (चेन्नई) - 22 मार्च
अप्रैल-मई 2023, आईपीएल : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन 2023 में व्यस्त हो जाएंगे. जो अप्रैल से मई तक खेला जा सकता है. हालांकि आधिकारिक शेड्यूल नहीं आया है.
जून 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
टीम इंडिया अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है. ऐसे में भारत अगर इसी स्थान पर जून तक बरकरार रहता है तो फिर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेलते हुआ नजर आ सकता है. हालांकि इस फाइनल मैच की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है.
जुलाई/अगस्त 2023 : भारत का वेस्टइंडीज दौरा
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का अभी शेड्यूल सामने नहीं आया है. लेकिन इस सीरीज में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
सितंबर 2023 : एशिया कप 2023 (पाकिस्तान)
इस साल सितंबर माह में एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है. लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने को लेकर बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच तनातनी चल रही है. जिसके चलते मेजबान देश में बदलाव भी हो सकता है.
अक्टूबर 2023: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू सीरीज)
भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा.
अक्टूबर/नवंबर 2023: आईसीसी मेन्स वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप
साल 2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर रहा था. लेकिन इस साल भारत पहली बार पूरे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा और यह पहली बार होगा. ये टूर्नामेंट अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा.
नवंबर/दिसंबर 2023: ऑस्ट्रेलिया vs भारत (घरेलू सीरीज)
वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया साल में तीसरी बार भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगी. जिसमें पांच टी20 मैच शामिल हैं.
दिसंबर 2023 : साउथ अफ्रीका का दौरा
साल 2023 के अंतिम महीने यानि दिसंबर में टीम इंडिया अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों सीरीज शामिल हैं.