Ind vs NZ, 1st ODI : न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में होंगे 3 बड़े बदलाव, जानिए कैसी होगी 'Playing XI'
Wed - 18 Jan 2023

श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. हालांकि 18 जनवरी यानि बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) का ऐलान करेंगे तो उसमें तीन बड़े बदलाव का होना तय माना जा रहा है. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद अब तीन धाकड़ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं.
कौन-कौन है बाहर
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया से केएल राहुल और धाकड़ ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने जहां शादी करने के लिए बोर्ड से छुट्टी मांग रखी है. ऐसे में केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ जहां तय मानी जा रही है. वहीं ये भी माना जा रहा है कि अक्षर पटेल भी शादी करने वाले हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी बैक इंजरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर चल रहे हैं.
इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
ऐसे में अब इन तीन खिलाड़ियों की जगह रोहित शर्मा तीन अन्य खिलाड़ी शामिल करना चाहेंगे. जिसमें विकेटकीपर केएल राहुल की जगह रोहित बांग्लादेश दौरे पर दोहरा शतक जड़ने वाले इशान किशन को मौका दे सकते हैं. हालांकि शुभमन गिल के भी होने के चलते इशान मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद को मौका दे सकते हैं. जबकि श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित 'Playing XI' :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.