शिवम मावी ने खत्म किया 6 साल का इंतजार, डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट
मावी ने मैच के बाद कहा कि लैंडिंग जोन थोड़ा सा स्लिपरी था. मैं अंडर 19 से अपने मौके के लिए के बाद से इंतजार कर रहा था. ये इंतजार 6 साल का हो गया. मुझे इस दौरान चोट भी लगी और बहुत मेहनत भी करनी पड़ी. एक बार तो ऐसा लगने लगा था कि मेरा सपना सपना ही रह जाएगा लेकिन मैंने अपनी ओर से लगातार प्रयास जारी रखें.
लोकप्रिय वीडियो