ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच में हर्षित राणा के चलते अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला. अर्शदीप सिंह ने इसके बाद तीसरे टी20 मैच में आते ही तेज गेंदबाजी से कहर बरपाया और तीन विकेट अपने नाम किए. अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी और मिलने वाले मौकों को लेकर कहा कि मैं बस अपने गेम को एन्जॉय कर रहा हूं और जब भी मौका मिलता है तो खुद को उसके लिए तैयार रखता हूं.
मैं बस इस प्रोसेस पर काम कर रहा हूं और अपने कौशल पर मुझे भरोसा है. जब भी कोई बैटर आपके पीछे पड़ जाता है तो आपके पास मौका भी बनता है. दूसरे छोर से जसप्रीत भाई के होने से काफी मदद मिलती है. मुझे इंडिया के लिए खेलने में मज़ा आता है. जब भी मुझे गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो मैं तैयार रहता हूं और मैंने जो भी अभ्यास किया है, उसे अप्लाई करने की कोशिश करता हूं.
टीम इंडिया ने कैसे दर्ज की जीत ?
टीम इंडिया का पहला टी20 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. जबकि दूसरे टी20 में टीम इंडिया को हार मिली. अब तीसरे टी20 में हर्षित राणा, कुलदीप यादव और संजू सैमसन को बाहर किया गया. हर्षित की जगह आने वाले अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी और इसके जवाब में भारत ने वाशिंगटन सुंदर के 23 गेंद में बनाए गए 49 रन से लक्ष्य को 18.3 ओवर में आसानी से 5 विकेट पर 188 रन बनाने के साथ हासिल कर लिया. जिससे पांच मैचों की टी20 सीरीज तीसरे मैच तक 1-1 की बराबरी पर आ गई है.
ये भी पढ़ें :-

