टेस्ट मैचों में हार और अपनी खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा दे चुके हैं ये 7 बयान, यहां पढ़ें हिटमैन की सारी बातें
रोहित शर्मा फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बीच रिपोर्ट आ रही है कि रोहित को सिडनी टेस्ट से आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह बुमराह को कप्तानी दी जा सकती है.

रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोहित ने खुद आराम मांगा है. उनकी जगह पर्थ टेस्ट में टीम को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है.

बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद रोहित ने कहा था कि मुझे दुख हो रहा है. पिच को लेकर मैं गलत साबित हुआ और हम 46 रन पर ढेर हो गए. 365 दिनों में आप एक दो बार ऐसी गलती करते हैं.

पुणे में हार के बाद रोहित ने कहा था कि मुझे किसी पर शक नहीं है. लेकिन बैटर्स को कमाल दिखाना होगा. ये काफी खराब है. हमने सही तरीके से चैलेंज नहीं लिया. आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज व्हाइटवॉश के बाद रोहित ने कहा था कि मेरे लिए ये मेरे करियर का सबसे निचला पल है. मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं. इसे पचाना आसान नहीं होगा. हमने कई गलतियां की. एक यूनिट के तौर पर हम फेल हुए हैं.

मुंबई में हार के बाद रोहित ने कहा था कि हमने कुछ अलग प्लान किया था लेकिन कुछ खास हो नहीं पाया. हमने बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली. मैं एक कप्तान के तौर पर फेल रहा.

एडिलेड में ओपनिंग स्लॉट छोड़ने के बाद रोहित ने कहा था कि केएल राहुल ने भारत के बाहर अच्छी बैटिंग की है. मैं मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा. टीम के लिए ये आसान नहीं था. भविष्य में चीजें अलग होंगी.

ऑस्ट्रेलिया में अब तक रोहित की कप्तानी में टीम को तीन टेस्ट मैचों में हार मिली है. ऐसे में रोहित ने कहा है कि, पिंक बॉल हमारे लिए चैलेंज था. हम गाबा टेस्ट पर ध्यान देंगे. फिर गाबा में हार के बाद रोहित ने कहा कि मैंने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और मैं गलती मानता हूं. मुझे पता है कि मेरे दिमाग में क्या चल रहा है. मेरे रन नहीं बन रहे हैं. वहीं मेलबर्न में हार के बाद रोहित ने कहा था कि जो मैं चाह रहा हूं वो नहीं हो पा रहा है. मेरे लिए ये डिसटर्ब करने वाला है. एक टीम के तौर पर हमें खुद में झांकने की जरूरत है.