IND vs AUS: गेंदबाजों के बाद राहुल-जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के धागे खोले, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने जमाई धाक, कमिंस सेना पस्त

IND vs AUS: गेंदबाजों के बाद राहुल-जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के धागे खोले, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने जमाई धाक, कमिंस सेना पस्त
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की कमाल की साझेदारी.

Highlights:

भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली.

जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन पर सिमट गई.

केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल ने नाबाद साझेदारी से इतिहास रचा.

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में दबदबा कायम रखा है. दूसरे दिन के खेल के बाद मेहमानों के पास 218 रन की बढ़त हो चुकी है. जसप्रीत बुमराह की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटने के बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी बारी में जबरदस्त बैटिंग करते हुए भारत को बिना नुकसान के 172 तक पहुंचा दिया. दोनों ओपनर अर्धशतक लगा चुके हैं और रिकॉर्डतोड़ साझेदारी के जरिए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इससे पहले बुमराह के पांच और हर्षित राणा के तीन विकेट के चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 37 रन जोड़े और 100 रन का आंकड़ा पार किया. भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की अहम बढ़त मिली. 

ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर सात विकेट के साथ दूसरे दिन का आगाज किया. बुमराह ने एलेक्स कैरी (21) और हर्षित राणा ने नाथन लायन को आउट कर भारत दो कामयाबी जल्दी दिला दी. लेकिन आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड अड़ गए. दोनों ने 18 ओवर बैटिंग की और 25 रन जोड़ते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. हर्षित ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा.

राहुल-जायसवाल की रिकॉर्डतोड़ा साझेदारी

 

जायसवाल और राहुल दोनों ने पहली पारी के अनुभव और पिच के बल्लेबाजी के लिए मददगार होने का फायदा लिया. दोनों ने शुरू में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. टेस्ट क्रिकेट के परंपरागत अंदाज को अपनाते हुए इन्होंने एक-एक गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से खेला और मेहमान गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. कमिंस ने इन दोनों को आउट करने के लिए पूरी कोशिश की लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. भारत ने 15वें ओवर में 50 रन पूरे किए और टी ब्रेक होने तक बिना नुकसान के 84 रन जोड़ लिए. जायसवाल ने इसके बाद 122 तो राहुल ने 123 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. 38वें ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 100 रन हो गया. इसके साथ 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की. राहुल-जायसवाल से पहले ऐसा आकाश चोपड़ा-वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में किया था.

राहुल-जायसवाल की कमाल की बैटिंग

 

कमिंस, मिचेल स्टार्क और हेजलवुड की तिकड़ी ने सभी दांवपेंच आजमाए. इस दौरान शॉर्ट पिच गेंदों के इस्तेमाल से लेकर ऑफ साइड में बांधने तक सब शामिल रहा. लेकिन भारतीय ओपनर्स ने टी ब्रेक तक तो कोई मौका तक नहीं दिया. भारतीय पारी के 41वें ओवर में स्टार्क की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के पास विकेट का मौका था लेकिन जायसवाल का कैच पहली पारी में उस्मान ख्वाजा लपक नहीं पाए. इसी तरह से एक राहुल रन आउट होते-होते बचे. इन दो मौकों के अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने गजब का अनुशासन दिखाया. अर्धशतक पूरा करने के बाद जायसवाल ने तेजी दर्शाई. उन्होंने फ्लिक के जरिए मिचेल स्टार्क को छक्का जमाया तो क्रीज से बाहर निकलकर नाथन लायन को 100 मीटर लंबा सिक्स जड़ा.

जायसवाल ने तोड़ा छक्कों का रिक़ॉर्ड

 

जायसवाल ने इन दो सिक्स के जरिए साल 2024 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया. उनके नाम 34 छक्के इस साल हो चुके हैं. वहीं जायसवाल ने एक साल में सर्वाधिक टेस्ट सिक्स का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम को पछाड़ा जिन्होंने 2014 में 33 सिक्स लगाए थे. राहुल और जायसवाल दोनों ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर चुके हैं.