Sydney Test: सैम कोंस्टस ने बुमराह से क्यों लिया पंगा, ऋषभ पंत ने बताई इनसाइड स्टोरी, बोले- ऑस्ट्रेलियाई टीम हमारा...

Sydney Test: सैम कोंस्टस ने बुमराह से क्यों लिया पंगा, ऋषभ पंत ने बताई इनसाइड स्टोरी, बोले- ऑस्ट्रेलियाई टीम हमारा...
सैम कोंस्टस को चिढ़ाते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस के बीच बहस हो गई

दोनों ही खिलाड़ी दिन के अंत में आखिरी गेंद पर भिड़ गए

पंत ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यहां समय बर्बाद करना चाहते थे

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालने वाले जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टस के साथ भिड़ंत पर अपनी राय दी है. दोनों के बीच 5वें टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान शुरुआत में ही जंग हो गई.  दोनों के बीच इस दौरान काफी ज्यादा बेहस हुई. इस बीच पंत ने कहा है ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स यहां टीम से भारतीय टीम का समय बर्बाद करना चाहते थे जिससे टीम इंडिया ज्यादा गेंदबाजी न कर पाए और मैच को अंत कर दिया जाए.

पंत ने बताई इनसाइड स्टोरी

पंत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रिपोर्टर्स से बातचीत में कहा है कि, मुझे लगता है कि वहां पर थोड़ी बहुत बातचीत हुई. वो सयम बर्बाद करना चाहते थे. मुझे लगता है कि यही कारण है कि कोंस्टस जाकर बुमराह से भिड़े. कोंस्टस ने कुछ कहा, मुझे सुनाई नहीं दिया. लेकिन मुझे लगता है कि वो सिर्फ समय बर्बाद करना चाहता था जिसे हम एक और ओवर ज्यादा न डाल पाए. 

बुमराह से भिड़ गए थे कोंस्टस

बता दें कि दोनों खिलाड़ियों के बीच ये भिड़ंत उस वक्त हुई जब उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक पर थे. बुमराह दिन की फाइनल गेंद डालने के लिए तैयार थे. वो रनअप ले रहे थे लेकिन तभी कोंस्टस ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद बुमराह गुस्सा हो गए. इसके बाद बुमराह और कोंस्टस के बीच बहस हुई. इस दौरान अंपायर को भी बीच में आना पड़ा. 

इसका नतीजा ये रहा कि बुमराह ने पूरे जोश के साथ गेंद फेंकी. बुमराह ने दिन के अंत में दो ओवर फेंके लेकिन वो अपनी रंग में नहीं दिखे. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बुमराह ने क्रीज पर समय बिताया और फिर तुरंत आकर गेंदबाजी करने लगे. लेकिन आखिरी गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को कैच आउट करवा दिया. गेंद थोड़ी नीचे थी और बल्ले का एड्ज लेकर सीधे केएल राहुल के हाथों में चली गई. राहुल ने शानदार कैच लिया. 

बुमराह ने इसके बाद सैम कोंस्टस की तरफ देखा और जमकर जश्न मनाने लगे. विराट कोहली और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कोंस्टस से कुछ शब्द कहे और फिर पूरी टीम कोंस्टस की तरफ देखने लगी. पहला दिन फिर खत्म हो गया और कोंस्टस शांत तरीके से मैदान से बाहर जाने लगे. ड्रेसिंग रूम की तरफ जब कोंस्टस जा रहे थे तब 11 भारतीय फील्डरों ने खूब चिल्लाया और कोंस्टस पर पूरी तरह हावी हो गए. 

रोहित शर्मा के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की टेस्ट से विदाई की तैयारी, सेलेक्टर्स सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे फैसला, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Jasprit Bumrah Unhappy: वाशिंगटन सुंदर को आउट देने पर जसप्रीत बुमराह के सब्र का बांध टूटा, अंपायर को सुनाया, बोले- पिछले मैच में तो...