लॉर्ड्स में इंग्लैंड को मिली स्लो ओवर रेट की सजा तो जडेजा पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, कहा - वो अंपायर को इग्नोर...

लॉर्ड्स में इंग्लैंड को मिली स्लो ओवर रेट की सजा तो जडेजा पर भड़के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, कहा - वो अंपायर को इग्नोर...
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान जडेजा

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली थी हार

IND vs ENG : इंग्लैंड पर आईसीसी ने लगाया था जुर्माना

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला गया. इस टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन से हार मिली तो उसके बाद इंग्लैंड को आईसीसी ने सजा भी सुनाई. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में काफी अधिक समय लेकर गेंदबाजी की तो उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने अब जडेजा पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया.

मुझे लगता है कि खिलाड़ियों से ज़्यादा ध्यान अंपायरों पर है, ताकि अंपायरों को बस कंट्रोल में रहना पड़े. मुझे नहीं पता कि अंपायरों के अधिकार में कहां से कमी आ रही है. शायाद ये डीआरएस के आने के बाद से हो रहा है.

माइकल एथर्टन ने आगे जडेजा की एक घटना का उदाहरण देते हुए कहा,

मेरे ख्याल से डीआरएस से पहले अंपायर एक तरह से सर्वशक्तिमान हुआ करते थे. लेकिन उनका अब ये अधिकार समाप्त हो गया है. लॉर्ड्स में मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब जड्डू (जडेजा) ड्रिंक ले रहे थे तो उनको अंपायर ने धडी का इशारा करके जल्दी तैयार होने को कहा. इस पर जडेजा ने उनको पूरी तरह से इग्नोर कर दिया. इसलिए मुझे लगता है कि खेल की क्वालिटी से समझौता किये बिना भी खेल को थोड़ा तेज किया जा सकता है.

जडेजा लॉर्ड्स में नहीं दिला सके जीत 

वहीं लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना भरना पड़ा. जबकि टीम इंडिया के लिए जडेजा लॉर्ड्स के मैदान में नाबाद टिके रहे और उन्होंने 181 गेंद में 61 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से सभी विकेट गिर गए, जिससे भारत को 22 रन से हार मिली. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-