IND vs ENG : केएल राहुल के बल्ले से इंग्लैंड में क्यों बरस रहे हैं रन? रवि शास्त्री ने बताई अंदर की बात, कहा - लोग चिढ़ते थे कि...

IND vs ENG : केएल राहुल के बल्ले से इंग्लैंड में क्यों बरस रहे हैं रन? रवि शास्त्री ने बताई अंदर की बात, कहा - लोग चिढ़ते थे कि...
रवि शास्त्री और केएल राहुल

Story Highlights:

IND vs ENG : 23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट मैच

IND vs ENG : केएल राहुल के कायल रवि शास्त्री

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान केएल राहुल का बल्ला जमकर गरज रहा है. राहुल अभी तक भारत के लिए तीन टेस्ट मैचों में दो शतक सहित कुल 375 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद राहुल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला और अभी तक बतौर ओपनर शानदार खेल दिखाया है. जिसके चलते राहुल को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया.

मेरे हिसाब से दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो ये कह सके कि केएल राहुल के अंदर काबिलियत नहीं है. बल्कि लोग चिढ़ते थे कि इतनी क्षमता होने के बाद भी वो क्यों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन इस सीरीज में राहुल का अब बेस्ट प्रदर्शन आ रहा है.

अपने प्राइम पर है राहुल

शास्त्री ने राहुल को लेकर आगे कहा,

राहुल ने अपनी तकनीक में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्हने अपने फ्रंट फुट में थोड़ा सा एडजेस्टमेंट किया है. जब भी वो गेंद को डिफेंड करते हैं तो ये थोड़ा खुल जाता है. जिससे डिफेंड करने के लिए वह काफी सही बैलेंस में आ जाते हैं. इससे उनकी पीठ भी अंदर आ जाती है और वह तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं. इस सीरीज में गेंद ज्यादा हिली नहीं लेकिन जब भी हिली तो उन्होंने उसके अनुसार खुद को एडजेस्ट भी किया. वो अपने प्राइम पर है और अगले तीन से चार साल तक इसका फायदा उठाना चाहेगा.

अब दांव पर सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.

ये भी पढ़ें :-