इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने 35 नए नामों को शामिल किया. इनके साथ कुल 350 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. 16 दिसंबर को अबू धाबी में दोपहर ढाई बजे से आईपीएल 2026 ऑक्शन शुरू होगा. बीसीसीआई ने पहले सभी फ्रेंचाइज को 1355 नामों की लिस्ट भेजी थी. इनमें से कई क्रिकेटर्स को बाहर कर दिया गया. साथ ही 35 नए खिलाड़ी जोड़े गए. इनमें साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम शामिल हैं. 35 में से 23 क्रिकेटर्स भारतीय हैं और बाकी के 12 विदेशी हैं.
आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए जो 35 नए नाम जोड़े गए हैं उनमें चार साउथ अफ्रीका और चार श्रीलंका के क्रिकेटर्स हैं. दो इंग्लैंड, एक-एक वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान से खिलाड़ी शामिल किया गया है. भारतीय नामों में विष्णु सोलंकी प्रमुख नाम है. वह घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की तरफ से खेलते हैं. उनके अलावा अंडर 19 लेवल पर खेल रहे कनिष्क चौहान, एरॉन जॉर्ज, नमन पुष्पक को भी ऑक्शन के लिए चुना गया है.
16 साल के माधव बजाज भी IPL 2026 Auction का हिस्सा
16 साल के माधव बजाज भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. वे कर्नाटक से आते हैं और अभी केवल घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले हैं. हालांकि महाराजा टी20 ट्रॉफी मे हुबली टाइगर्स की ओर से खेल चुके हैं. उनके अलावा भी नए जोड़े गए खिलाड़ियों में से कुछ नाम ऐसे हैं जो अभी तक घरेलू क्रिकेट में नहीं खेले हैं लेकिन टी20 लीग्स के जरिए ऑक्शन का हिस्सा बने हैं.
आईपीएल 2026 ऑक्शन में शामिल किए गए नए खिलाड़ी
विदेशी खिलाड़ी
सादेक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, ब्रिजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, एरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल पारख, रोशन वाघसरे, यश डिचोलकर, अयाज खान, धुर्मिल मटकर, नमन पुष्पक, परीक्षित वलसांगकर, पूरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया और अमन शेखावत.
Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया के लिए कहीं खुशी, कहीं गम, हेजलवुड बाहर तो यह धुरंधर फिट

