IPL 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. Sports Tak के एंकर Sachin Vaid ने बताया, 'ग्लेन मैक्सवेल जो है आपको अगले सीज़न में खेलते हुए नजर नहीं आएँगे क्योंकि उन्होंने अपना नाम ही रजिस्टर्ड नहीं करवाया है.' इसके अलावा Faf du Plessis भी PSL खेलने के कारण इस बार IPL का हिस्सा नहीं होंगे. एंकर ने जानकारी दी कि KKR के पास 64.30 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स है और वे Cameron Green जैसे ऑलराउंडर पर बड़ी बोली लगा सकते हैं. वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है.
IPL 2026 Auction: 1355 प्लेयर्स लिस्ट में, Maxwell बाहर, KKR के पास सबसे मोटा पर्स
IPL 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. Sports Tak के एंकर Sachin Vaid ने बताया, 'ग्लेन मैक्सवेल जो है आपको अगले सीज़न में खेलते हुए नजर नहीं आएँगे क्योंकि उन्होंने अपना नाम ही रजिस्टर्ड नहीं करवाया है.' इसके अलावा Faf du Plessis भी PSL खेलने के कारण इस बार IPL का हिस्सा नहीं होंगे. एंकर ने जानकारी दी कि KKR के पास 64.30 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स है और वे Cameron Green जैसे ऑलराउंडर पर बड़ी बोली लगा सकते हैं. वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है.
SportsTak
अपडेट:
