IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान में हो चुका है. इस बीच भारत में टी20 फॉर्मेट वाली सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का भी आगाज हुआ. जिसमें आईपीएल 2025 ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले जडेजा का बल्ला जमकर गरजा. सौराष्ट्र की टीम से खेलने वाले विश्वराज जडेजा ने 37 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 60 रन क पारी खेली. जिससे सौराष्ट्र ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 157 रन बनाए और मैच को 54 रन से अपने नाम कर लिया.
जडेजा ने ठोके 60 रन
इंदौर के मैदान में सौराष्ट्र की टीम पहले बल्लेबाज करने उतरी और उसके 73 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. इस दौरान नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले विश्वराज जडेजा ने 37 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 60 रन बनाए. जिससे सौराष्ट्र की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 157 रन का टोटल बनाया.जबकि सिक्किम के लिए सबसे अधिक चार विकेट सप्तुल्ला ने झटके.
54 रन से जीती सौराष्ट्र
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम के बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स नहीं लगा सके. जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने कसी गेंदबाजी का नजारा पेश किया. सिक्किम के लिए निलेश लामिछाने ने 61 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 55 रन बनाए. जबकि उनकी पूरी टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 103 रन ही बना सकी. जिससे सिक्किम की टीम को 54 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-