यशस्वी जायसवाल ने हाथ और पेट पर गुदवाए टैटू, तारीखों के साथ लिखाए दो खास शब्द, जानिए क्यों

यशस्वी जायसवाल ने हाथ और पेट पर गुदवाए टैटू, तारीखों के साथ लिखाए दो खास शब्द, जानिए क्यों

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाए हुए हैं. लगातार शतक उड़ा रहे हैं और रनों का अंबार लगा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-23 के दूसरे राउंड के मुकाबले में उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ सैकड़ा उड़ाया और 162 रन की आतिशी पारी खेली. यह उनका 11वें फर्स्ट क्लास मैच में सातवां शतक रहा. 20 साल का यह बल्लेबाज इंडिया ए भी जगह बना चुका है और वहां भी शतक लगा चुका है. जायसवाल शतक लगाने के साथ ही क्रिकेट के लिहाज से अहम तारीखों को अपने शरीर पर टैटू के रूप में गुदवा रहे हैं. इसके तहत उन्होंने बाएं हाथ पर 16-10-2019 के साथ ‘believe’(भरोसा) और दाएं हाथ पर 7-5-2022 ‘trust’ (विश्वास) गुदवाया है.

इन तारीखों का जायसवाल के जीवन में अहम कनेक्शन हैं. 16 अक्टूबर 2019 को उन्होंने झारखंड के खिलाफ लिस्ट ए टूर्नामेंट में 203 रन की पारी खेली थी. इससे उन्हें भरोसा हुआ कि वे दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों के बीच बैटिंग कर सकते हैं. वहीं सात मई 2022 को उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 68 रन की पारी खेली और इस टूर्नामेंट में अपना पहला प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड जीता.

क्यों बनवाए टैटू