भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की लेकिन पूरी टीम 159 रन पर ढेर हो गई. अफ्रीकी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन ओपनर एडन मार्करम ने बनाए. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. पूरी टीम सिर्फ 55 ओवर ही खेल पाई.
भारत 122 रन पीछे
अफ्रीकी टीम को ढेर करने के बाद क्रीज पर टीम इंडिया के ओपनर्स यश्स्वी जायसवाल और केएल राहुल आए. लेकिन 18 रन के कुल स्कोर पर मार्को यानसेन ने अफ्रीकी टीम को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने जायसवाल को 12 रन पर चलता किया. इसके बाद बैटिंग के लिए वाशिंगटन सुंदर आए. फिलहाल क्रीज पर दोनों बैटर्स सेट हैं और भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं.
जस्सी भाई को लेकर क्या बोले सिराज
मोहम्मद सिराज ने मैच के बाद कहा कि, नई गेंद बैट पर अच्छे से आ रही थी. लेकिन जब गेंद सॉफ्ट हुई थो बाउंस काफी कम होने लगी. मेरा माइंडसेट यही था कि मैं स्टम्प्स और फुल फेंकू. रिवर्स स्विंग भी मिल रहा था लेकिन इसके लिए आपको गेंद को स्टम्प टू स्टम्प रखना पड़ रहा था. सिराज ने बताया कि जस्सी भाई ने उनकी मदद की.
मोहम्मद सिराज ने कहा कि, जस्सी भाई ने मुझे साफ कहा था कि अगर तुम्हें विकेट लेना है तो तुम्हें गेंद को स्टम्प टू स्टम्प रखना होगा. इससे तुम्हें lbw, क्लीन बोल्ड और कैच का मौका मिलेगा. सिराज ने आगे कहा कि, हम अच्छी पोजिशन में हैं और सिर्फ एक विकेट गंवाया है. ऐसे में हम मैच में आगे हैं.

