NO Ball Video : क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल, RCB के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को भी नहीं हुआ यकीन! Video हुआ वायरल

 NO Ball Video : क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल, RCB के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को भी नहीं हुआ यकीन! Video हुआ वायरल
हजरत बिलाल

Highlights:

NO Ball Video : क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी नो बॉल

NO Ball Video : यूएई के खिलाड़ी ने फेंकी अजीब नो बॉल

NO Ball Video : प्लेयर पर फैंस ने लगाया फिक्सिंग का आरोप

NO Ball Video : क्रिकेट के मैदान में अक्सर कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. इस कड़ी में कभी बल्लेबाज तो कभी गेंदबाज अपना नाम बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते हैं. लेकिन कई ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं, जिनको उनके रिकॉर्ड नहीं बल्कि अन्य कई कामों के लिए याद रखा जाता है. इसी लिस्ट में अब यूएई के गेंदबाज हजरत बिलाल का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने इतनी बड़ी नो बॉल फेंकी कि ड्रेसिंग रूम में बैठे फाफ डुप्लेसी सहित अब किसी को यकीन नहीं हो रहा है. जबकि उनकी गेंद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

इस खिलाड़ी ने फेंकी सबसे बड़ी नो बॉल 


दरअसल, यूएई में इन दिनों अबुधाबी टी10 लीग जारी है. न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेले गए मुकाबले में मेजबान देश के हजरत बिलाल ने क्रीज से काफी आगे आकर बड़ी नो बॉल फेंकी. जिससे उनका वीडियो सामने आया और फंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उनपर फिक्सिंग करने का आरोप भी लगा रहे हैं. 


भारतीय गेंदबाज भी कर चुका है ऐसा 

इसी टी10 लीग के साल 2023 सीजन में भारतीय गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स मैच के दौरान काफी बड़ी नो बॉल फेंकी थी. मिथुन पर भी फैंस ने नो बॉल फेंकने के चकते फिक्सिंग करने का आरोप लगाया था. अभिमन्यु मिथुन भारत के लिए 4 टेस्ट और 5 वनडे खेल चुके हैं. पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में इस तेज गेंदबाज को 2010 में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन इस गेंदबाज का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा था. वहीं अबुधाबी टी10 के मैच की बात करें तो सैम्प आर्मी के सामने न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा.