भारतीय रेलवे ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली तीन भारतीय क्रिकेटर्स को प्रमोशन दिया है. इसके तहत प्रतिका रावल, स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर को ग्रुप बी दर्जे की अधिकारी बनाया गया है. इन तीनों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (स्पोर्ट्स) की पोस्ट दी गई है. रेलवे ने 30 नवंबर को यह जानकारी दी. प्रतिका, राणा और ठाकुर ने भारत को पहली बार महिला वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय टीम ने नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था.
रेलवे ने बताया कि यह प्रमोशन इन तीनों खिलाड़ियों के भारत के 2025 महिला वर्ल्ड कप के सफल अभियान में असाधारण प्रदर्शन के चलते दिया गया है. रेल मंत्रालय ने कहा, 'सभी तीनों खिलाड़ियों को ग्रुप बी गजेटेड ऑफिसर के तहत वेतन और बाकी सुविधाएं मिलेंगी. इनका वेतन सातवें वेतन आयोग के लेवल आठ के तहत रहेगा. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की यह पहल न केवल इन तीनों महिला क्रिकेटर्स को आर्थिक सुरक्षा देगी बल्कि उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी मुहैया कराएगी.'
स्नेह, रेणुका और प्रतिका प्रमोशन से पहले किस पोस्ट पर थी
इस प्रमोशन से पहले नॉर्दर्न रेलवे में प्रतिका सीनियर क्लर्क थी तो ठाकुर जूनियर क्लर्क और राणा कमर्शियल कम टिकट क्लर्क की भूमिका में थी. स्नेह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रमोशन के लिए रेलवे का शुक्रिया कहा इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में प्रतिका, राणा और ठाकुर का सम्मान किया था.
महिला वर्ल्ड कप में स्नेह, रेणुका और प्रतिका का कैसा रहा प्रदर्शन
स्नेह ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में छह मैच खेले और 45 की औसत से सात विकेट लिए. वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पांच पारियों में 113 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए. प्रतिका पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी थी. वह इस एडिशन में भारत की ओर से रन बनाने में दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने सात पारियों में 51 की औसत से 308 रन बनाए. हालांकि चोट की वजह से वह सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाई. रेणुका भारत की प्रमुख तेज गेंदबाज रही. उन्होंने छह मैच में तीन ही विकेट लिए लेकिन नई गेंद से काफी कंजूसी भरी बॉलिंग की.

