भाई को टीम में जगह न मिलने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर भड़के ड्वेन ब्रावो, कहा- 'कब होगा ये सब खत्म, यह स्वीकार्य नही है'

भाई को टीम में जगह न मिलने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर भड़के ड्वेन ब्रावो, कहा- 'कब होगा ये सब खत्म, यह स्वीकार्य नही है'
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो

Story Highlights:

वेस्टइंडी क्रिकेट ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है

डैरेन ब्रावो को टीम में मौका नहीं मिला है

डैरेन ब्रावो को टीम में मौका नहीं मिला है

वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई न करने वाली वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने अगले साइकिल के लिए पहला कदम उठाया है. टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. शाय होप को टीम की कमान दी गई है जबकि सेलेक्शन कमिटी के हेड डेसमंड हेन्स ने अलजारी जोसेफ को टीम का उप कप्तान बनाया है. वेस्टइंडीज की टीम के हेड कोच पूर्व कप्तान डैरेन सैमी (Darren Bravo_) हैं. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 से 9 दिसंबर के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.  ऐसे में 31 साल के शेन डॉरिच को वनडे टीम में शामिल किया गया है. 2019 के बाद अब जाकर इस खिलाड़ी की टीम के भीतर वापसी हुई है.

इसके अलावा ओपनर यॉर्न ऑटली को भी टीम में शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने साल 2021 में दो वनडे मैच खेले थे. टीम में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है. शरफेन रदरफोर्ड और ऑलराउंडर मैथ्यू फोर्ड को जगह दी गई है.

 

बता दें कि,  एक बयान में ब्रावो ने कहा कि, सेलेक्टर्स को सही फैसले लेने चाहिए. वहीं उन्होंने डैरेन सैमी से भी उम्मीद जताई जो इसी साल वेस्टइंडीज क्रिकेट का हेड कोच बने थे. ब्रावो ने कहा कि, ये सबकुछ कब खत्म होगा. मैं अपने भाई के चयन न होने पर हैरान नहीं हूं. लेकिन पिछले कुछ समय से जो वेस्टइंडीज क्रिकेट के भीतर हो रहा है उसको लेकर मैं बेहतर उम्मीद करता हूं. ये स्वीकार्य नहीं है और मुझे ये सबकुछ समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में मेरा सवाल ये है कि, वेस्टइंडीज टीम में चुनाव की प्रक्रिया क्या है? क्या के प्रदर्शन के दम पर होती है?

 

इसके अलावा ब्रावो ने आगे कहा कि, मेरे भाई ने शानदार खेल दिखाया और लेटेस्ट टूर्नामेंट में 400 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन मैं इन सब चीजों से दूर ही रहता हूं. हालांकि पिछले कुछ सालों में जो खिलाड़ियों के साथ हुआ है उसके लिए आवाज उठाना जरूरी है. कब ये खत्म होगा? मुझे डैरेन सैमी पर भरोसा है.

 

वेस्टइंडीज की वनडे टीम: शाय होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, मैथ्यू फोर्ड, शिमरन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, केयॉर्न ऑटली, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, ओशेने थॉमस.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ खिलाड़ी, 24 साल के ऑलराउंडर ने ली जगह

पीएम मोदी ने वर्ल्ड कप हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्या कहा, भारतीय खिलाड़ी का खुलासा, कहा- सबसे जरूरी था...

युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम में नहीं मिली जगह, स्पिनर ने सोशल मीडिया पर दिया ये रिएक्शन