US Open 2024 : रोहन बोपन्ना के सेमीफाइनल में बाहर होने से भारतीय चुनौती समाप्त, विरोधी खिलाड़ी के चोटिल होने से फ्रांसेस टियाफो को मिली जीत
Advertisement
Advertisement
यूएस ओपन में भारत की चुनौती खत्म हो गई है
रोहन बोपन्ना मेंस डबल्स के बाद मिक्स्ड डबल्स से भी बाहर
यूएस ओपन 2024 में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम में रोहन बोपन्ना पर पूरे देश की नजरें थी, मगर वो मेंस डबल्स के बाद मिक्स्ड डबल्स से भी बाहर हो गए हैं. मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में उन्हें और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी को करारी हार का सामना करना पड़ा. बोपन्ना और सुत्जिदारी की जोड़ी के सामने डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड की अमेरिकी जोड़ी की चुनौती थी, जिसके सामने बोपन्ना और सुत्जिदारी की जोड़ी टिक नहीं पाई और सीधे सेटों में 3-6, 4-6 से हारकर यूएस ओपन से बाहर हो गई.
भारत और इंडोनेशिया की जोड़ी ने इससे पहले एक घंटे 30 मिनट से अधिक समय तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में मैथ्यू एबडेन और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा को हराया था. एबडेन बोपन्ना के मेंस डबल्स पार्टनर भी हैं. 44 साल के बोपन्ना पहले ही मेंस डबल्स से बाहर हो गए थे. बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियन जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन को प्री क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में करारी हार का सामना करना पड़ा.
यूएस ओपन में भारत की चुनौती खत्म
बोपन्ना और एबडेन को 16वीं सीडेड अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एन्ड्रेस मोल्टेनी की जोड़ी के हाथों 66 मिनट में 1-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने इस साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, मगर ये जोड़ी यूएस ओपन में चूक गई. बोपन्ना भी मेंस डबल्स के बाद मिक्स्ड डबल्स में भी चूक गए. इससे पहले टूर्नामेंट में सुमित नागल पुरुष एकल के पहले दौर में हार गए थे, जबकि युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी भी पुरुष युगल के अलग-अलग चरणों में हारकर बाहर हो गए थे.
सेमीफाइनल में पहुंचे टियाफो
वहीं फ्रांसेस टियाफो मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए है. क्वार्टर फाइनल में उनके सामने ग्रिगोर दिमित्रोव की चुनौती थी. दोनों के बीच कड़ी टक्कर चली, मगर चौथे सेट में दिमित्रोव चोटिल हो गए और मैच से हट गए. जिस वजह से टियाफो सेमीफाइनल में पहुंच गए. दिमित्रोव जब मुकाबले से हटे, उस वक्त टियाफो 6-3, 6-7, 6-3,4- 1 से आगे चल रहे थे.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर नियम और रिटेंशन पर आई बड़ी अपडेट, अब हुआ ये ताजा खुलासा
Advertisement