ऐसे में चलिए जानते हैं इस युवा शटलर के बारे में सबकुछ

लक्ष्य सेन ने CWG 2022 में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है

लक्ष्य सेन ने प्रकाश पादुकोण अकादमी में ट्रेनिंग की. उन्होंने अपना पहला मेडल जूनियर एशियन चैंपियनशिप में जीता. उस दौरान उन्हें सिल्वर मेडल मिला था. 

कैसे हुई शुरुआत

फरवरी 2017 में वो BWF के वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग में नंबर 1 रैंक वाले जूनियर सिंगल्स प्लेयर बने. 

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

नंबर 1 तक पहुंचे

साल 2018 एशियन जूनियर चैंपियनशिप्स में लक्ष्य ने वर्ल्ड जूनियर नंबर 1 को फाइनल में हराकर सुर्खियां बटोरी.

बड़ी जीत

इसके बाद उन्हें समर यूथ ओलिंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया. मिक्स्ड टीम इवेंट में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला. इसके बाद उन्होंने BWF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में बॉन्ज मेडल जीता.

2018 में और भी कमाल

साल 2019 में उन्होंने बेल्जियन इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता. इसके बाद उन्होंने डच ओपन पर कब्जा किया. फिर लक्ष्य ने पहला BWF टूर टाइटल पर कब्जा किया. बाद में उन्होंने जर्मनी और स्कॉटिश ओपन भी अपने नाम किया . 

कई जीत

2020 में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप्स में सेन ने ब्रॉन्ज जीता. लेकिन 2020 इंग्लैंड ओपन में जहां उन्होंने अपना पहला BWF सुपर 1000 टूर्नामेंट खेला उसमें वो नॉकआउट हो गए. चोट के बाद उन्होंने 2020 के सारलोरलक्स ओपन से भी नाम वापस ले लिया.

साल 2020 रहा मुश्किल

लक्ष्य सेन वर्ल्ड चैंपियनशिप साल 2014 के सेमीफाइनल में पहुंच गए थे लेकिन अंत में उन्हें किदांबी श्रीकांत से हार मिली और बॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा.

श्रीकांत से मिली हार

इंडिया ओपन फाइनल में सेन ने जीत के साथ शुरुआत की और और पहला सुपर 500 टाइटल जीता. इसके बाद वो भारतीय टीम का हिस्सा बने जिसने थॉमस कप 2022 पर कब्जा किया.

ऐतिहासिक थॉमस कप जीत

लक्ष्य सेन ने अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल जीता. मिक्स्ड में उन्हें सिल्वर हासिल हुआ लेकिन सिंगल्स में उन्होंने गोल्ड जीत लिया.

पहला CWG गोल्ड

Follow us on: