ऐसे में चलिए जानते हैं इस युवा शटलर के बारे में सबकुछ
लक्ष्य सेन ने प्रकाश पादुकोण अकादमी में ट्रेनिंग की. उन्होंने अपना पहला मेडल जूनियर एशियन चैंपियनशिप में जीता. उस दौरान उन्हें सिल्वर मेडल मिला था.
फरवरी 2017 में वो BWF के वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग में नंबर 1 रैंक वाले जूनियर सिंगल्स प्लेयर बने.
साल 2018 एशियन जूनियर चैंपियनशिप्स में लक्ष्य ने वर्ल्ड जूनियर नंबर 1 को फाइनल में हराकर सुर्खियां बटोरी.
इसके बाद उन्हें समर यूथ ओलिंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया. मिक्स्ड टीम इवेंट में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला. इसके बाद उन्होंने BWF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में बॉन्ज मेडल जीता.
साल 2019 में उन्होंने बेल्जियन इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीता. इसके बाद उन्होंने डच ओपन पर कब्जा किया. फिर लक्ष्य ने पहला BWF टूर टाइटल पर कब्जा किया. बाद में उन्होंने जर्मनी और स्कॉटिश ओपन भी अपने नाम किया .