कौन हैं पीवी सिंधु  को हराने वाली 17 साल की उन्‍नति हुड्डा?

July 24, 2025

Credit: Getty

उन्‍नति हुड्डा ने पीवी सिंधु को हराकर चाइना ओपन 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

क्वार्टर फाइनल में

Credit: Getty

17 की उन्‍नति पहली बार किसी सुपर 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.

17 की उम्र में कमाल

Credit: Getty

हुड्डा अपने करियर में दूसरी बार सिंधु से टकराई थी.

दूसरी बार सिंधु से टकराई

Credit: Getty

20 सितंबर 2007 में हरियाणा के रोहतक में जन्‍मीं हुड्डा ने सात साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था.

सात साल की उम्र में बैडमिंटन

Credit: Getty

साल 2021 में हुड्डा ने इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज के रूप में अपना पहला टूर्नामेंट खेला था.

पहला टूर्नामेंट

Credit: Getty

साल 2022 में ओडिशा ओपन जीता, जो उनका पहला  BWF वर्ल्‍ड टूर टूर्नामेंट का खिताब था.

पहली जीत

Credit: Getty

उन्‍होंने साल 2022 में एशिया जूनियर अंडर 17 और अंडर 15 चैंपियनशिप में सिल्‍वर मेडल जीता था.

जूनियर लेवल पर मेडल

Credit: Getty

साल 2023 में उन्‍होंने अबू धाबी मास्‍टर्स का खिताब जीता.

अबू धाबी मास्‍टर्स

Credit: Getty

उन्‍नति हुड्डा की मौजूदा वर्ल्‍ड रैंकिंग 35 है.

वर्ल्‍ड रैंकिंग

Credit: Getty