19 साल की महिला बल्लेबाज का कमाल, 16 गेंदों में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड 

November 2, 2022

Shubham Pandey


ऑस्ट्रेलिया की युवा महिला बल्लेबाज ने 16 गेंदों फिफ्टी जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.



ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश टी20 लीग में टीस फ्लिंटॉफ ने ये कारनाम करके दिखाया. 



महिला क्रिकेट में अब तक लगाई गई सबसे तेज टॉप-4 फिफ्टी इस प्रकार है :- 


4 | भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने इंग्लैंड के टी20 सुपर लीग 2018 एडिशन में 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया.

3 | न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने 2015 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.


2 | दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लिजेल ली ने 2019 में इंग्लैंड की टी20 फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता में 17 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी.


1 | अब 19 वर्षीय टीस फ्लिंटॉफ ने 2 नवंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स के लिए 16 गेंदों में 51 रन बनाकर टॉप किया.


फ्लिंटॉफ के नाबाद 51 रन में छह चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने 318.75 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली.

Click Here