टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ रिटायर्ड हर्ट होने वाले खिलाड़ी (फुल मेंबर्स टीम के खिलाफ)

रोहित शर्मा का टी20 रिकॉर्ड टूटा

जिम्बाब्वे के वेस्ली मधेवेरे ने रोहित शर्मा का टी20 रिकॉर्ड तोड़ दिया. वेस्ले बांग्लादेश के खिलाफ 67 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

21 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड

भारत के ऑल फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा के नाम इससे पहले ये रिकॉर्ड था. ओपनर न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2020 में 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुआ था.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

रोहित का रिकॉर्ड

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए इस बल्लेबाज ने 46 गेंद पर 67 रन बनाए. इसमें उन्होंने 9 चौके जड़े.

मधेवेरे की पारी

सिकंदर राजा की 26 गेंद पर 65 रन की पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने 205/3 बनाए.

सिकंदर की पारी पड़ी भारी

ये जिम्बाब्वे के सर्वोच्च टी20 स्कोर है. इससे पहले टीम ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 रन बनाए थे.

जिम्बाब्वे का सर्वोच्च टी20 स्कोर

नॉन फुल मेंबर साइड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर


संकेत के नाम हैं रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे ने इससे पहले नॉन फुल मेंबर साइड के खिलाफ जुलाई 2022 में सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया था. टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में राजा ने 87 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे ने 5 विकेट पर 236 रन बनाए थे.

जिम्बाब्वे ने ये मैच 17 रन से जीत लिया. विकेटकीपर नुरूल हसन को बाकी टीम से ज्यादा योगदान नहीं मिला और उन्होंने 26 गेंद पर 42 रन बनाए.

क्रेग इर्विन की टीम को मिली जीत

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत जिम्बाब्वे की टी20 में छठी जीत है. एशियन साइड के खिलाफ जिम्बाब्वे की ये करीबी जीत है.

जिम्बाब्वे ने जीता छठा मैच

Follow us on: